फुटपाथ दखल करके दुकानदारी करने वालों पर दिखा कार्रवाई का असर
जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी नगर निगम के सेवक रोड व जंक्शन तथा चंपासारी इलाके में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के सेवक रोड व जंक्शन तथा चंपासारी इलाके में फुटपाथ दखल करने वालों के खिलाफ किए गए कार्रवाई का असर साफ- साफ दिखने लगा है। कारवाई का ही असर है, जो सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले सजग और सतर्क दिख रहे हैं। रविवार को सड़क से काफी दूर हटकर इन्होंने अपनी दुकानें लगाई। खुद ही वह फुटपाथ के अवैध कब्जे को हटाते नजर आए। जंक्शन ट्राफिक गार्ड के आईसी सुबीर दत्ता साफ तौर पर कह चुके हैं कि फुटपाथ का अवैध तरीके से कब्जा किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग ऐसा किए हैं वह सावधान हो जाएं, क्योंकि अगर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की तो उनके सारी सामग्री जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका अभियान निरंतर जारी रहेगा। फुटपाथ राहगीरों के लिए है। इसलिए फुटपाथ को दखल करके रखा नहीं जा सकता है। बताते चले कि सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में फुटपाथ या सड़क के किनारे कब्जा करके कारोबार किए जाने की घटना कोई नई नहीं है। सालों साल से यह सिलसिला चलते आ रहा है। दुकानों की सीमा से आगे तक बढ़ कर अपनी सामग्री को बाहर निकाल कर रखने का चलन सिलीगुड़ी की शहरी संस्कृति में लंबे समय से है । इस संस्कृति को तोड़ने के लिए कई बार प्रयास हुए, लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर से यह चलन में आ जाता है। हाल ही में भक्तिनगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से सेवक रोड, जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की ओर से चंपासारी क्षेत्र में जबरदस्त तरीके से फुटपाथ को दखल करके रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पानीटंकी मोड़ से लेकर विशाल सिनेमा हॉल तक सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ को जबरन तरीके से कब्जा करने वालों पर पहले ही ट्रैफिक पुलिस की गाज गिर चुकी है । सड़क के किनारे दी गई सफेद लाइन से आगे जो भी सामग्री दिखी उसे ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया था। उल्लेखनीय है कि सेवक रोड, हिलकार्ट रोड ,विधान रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन हर जगह सड़क के किनारे दुकानदार सड़क के किनारे अस्थाई तौर पर दुकान लगाकर जबरन सड़क को जाम करते हैं। यह सिलसिला लंबे समय से चलते आ रहा है। हर बार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है, लेकिन देखा जाता है कि कुछ दिनों बाद फिर से दुकानदार अपनी दुकानों को लेकर बैठ जाते हैं । जबरन फुटपाथ दखल होने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।