Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशा गुरुंग के क्षेत्र में पुरानी मोर्चा समिति भंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Nov 2017 08:09 PM (IST)

    संवादसूत्र,दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा में चल रही खेमे बंदी की राजनीति जारी है। इस क्रम म

    आशा गुरुंग के क्षेत्र में पुरानी मोर्चा समिति भंग

    संवादसूत्र,दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा में चल रही खेमे बंदी की राजनीति जारी है। इस क्रम में गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग की पत्‍‌नी तथा नारी मोर्चा प्रमुख आशा गुरुंग के क्षेत्र सिंहमारी में पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया है। नारी मोर्चा नेत्री सुषमा राई के नेतृत्व में सिंहमारी समिति का गठन किया गया जिसमें लाकपा शेरपा को महासचिव तथा राजेन तामांग समेत आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। बताते चलें कि दार्जिलिंग के कुल 32 वार्डो में से तीन वार्ड तथा 2 ग्राम पंचायत वाले इस क्षेत्र से आशा गुरुंग ने पार्षद बन तत्कालीन जीटीए में स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार संभाल रहीं थी। उक्त समिति का पुनर्गठन करते हुए पुराने अध्यक्ष गोपाल प्रधान तथा डुक छिरिंग को पद से हटा दिया गया है। उक्त सभी महत्वपूर्ण फैसले जिले के मारवाड़ी सहायक समिति भवन में संपन्न समिति की बैठक में लिए गए। बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने पहाड़ के विकास,शांति तथा गोरखालैंड राज्य के लिए बौद्धिक आंदोलन चलाने का प्रण लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को ही विमल गुरुंग की पत्‍‌नी आशा गुरुंग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्वयं के नारी मोर्चा से निष्कासन और मोर्चा के तामांग गुट के नेता दिनेश गुरुंग पर जमकर भड़ास निकाली थी।