Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुवाहाटी-कोलकाता एक्सप्रेस की सेवाओं का अगरतला तक विस्तार, 13 को राष्‍ट्रपति दिखाएंगी हरी झंडी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 01:34 PM (IST)

    देश के शेष हिस्सों के साथ अगरतला की रेल कनेक्टिविटी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए एनएफ रेलवे द्वारा गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी एक्सप्रेस की सेवा को अगरतला तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 13 अक्टूब को 0925 बजे अगरतला रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

    Hero Image
    चलेगी अगरतला-कोलकाता-अगरतला साप्‍ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन। सांकेतिक तस्‍वीर।

    सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता।  देश के शेष हिस्सों के साथ अगरतला की रेल कनेक्टिविटी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए एनएफ रेलवे द्वारा गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी एक्सप्रेस की सेवा को अगरतला तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 02518/02517 (गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी) एक्सप्रेस को नई ट्रेन संख्या 02502/02501 के साथ (अगरतला-कोलकाता-अगरतला) एक्सप्रेस को सप्ताह में एक बार अगरतला तक बढ़ाई जाएगी। दोनों ट्रेनें 30 अप्रैल, 2023 तक चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिखाएंगी हरी झंडी 

    इस विस्तारित विशेष सेवा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 13 अक्टूबर, 2022 को 09:25 बजे अगरतला रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। अगरतला और कोलकाता के बीच उद्घाटनी विशेष ट्रेन 13 अक्टूबर 2022 को 09:25 बजे अगरतला स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन 14 अक्टूबर, 2022 को 22:00 बजे कोलकाता से रवाना होगी और 16 अक्टूबर, 2022 को 08:00 बजे अगरतला पहुंचेगी।

    इन स्‍टेशनों पर रुकेगी, देखें समय सारणी 

    यह स्पेशल ट्रेन न्यू करीमगंज, न्यू हाफलंग, गुवाहाटी, गोवालपारा टाउन, कोकराझार, न्यू कूचबिहार, किशनगंज, कटवा और बैण्डेल होकर चलेगी। यह 14 कोचों के संयोजन के साथ चलेगी, जिसमें एक फर्स्ट क्लास एसी, पाच एसी थ्री टीयर, छह स्लीपर क्लास कोच, एक जनरल सिटिंग और एक गार्ड कम लगेज कोच शामिल हैं। अपनी नियमित परिचालन के दौरान ट्रेन संख्या 02502 (अगरतला-कोलकाता) एक्सप्रेस प्रति बुधवार को 07:30 बजे अगरतला से रवाना होगी और अगले दिन 15:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 02501 (कोलकाता-अगरतला) एक्सप्रेस प्रति रविवार को 21:40 बजे कोलकाता से रवाना होगी और मंगलवार को 05:15 बजे अगरतला पहुंचेगी। मौजूदा ट्रेन संख्या 02518 (गुवाहाटी-कोलकाता) एक्सप्रेस प्रति शनिवार को 21:00 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी और अगले दिन 15:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 02517 (कोलकाता-गुवाहाटी) एक्सप्रेस प्रति गुरुवार को 21:40 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन 16:15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।