Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामाख्या-सियालदह व एनजेपी-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेनों का विस्‍तार, देखें पूरी डिटेल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 05:03 PM (IST)

    पूर्वोत्तर सीमा रेल ने कामाख्या-सियालदह-कामाख्या और न्यू जलपाईगुड़ी-सातरागाछी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा को अन्य पांच ट्रिपों के लिए जारी रखने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेनें 02 से 31 दिसंबर 2022 तक अपने मौजूदा समय ठहराव और संयोजन के साथ अपनी सेवा जारी रखेंगी।

    Hero Image
    इन स्‍पेशल ट्रेनों का किया गया विस्‍तार। सांकेतिक तस्‍वीर।

    सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर सीमा रेल ने कामाख्या-सियालदह-कामाख्या और न्यू जलपाईगुड़ी-सातरागाछी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा को अन्य पांच ट्रिपों के लिए जारी रखने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेनें 02 से 31 दिसंबर, 2022 तक अपने मौजूदा समय, ठहराव और संयोजन के साथ अपनी सेवा जारी रखेंगी। इससे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 दिसंबर तक किया गया विस्‍तार

    इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए सीपीआरओ सब्यसाची दे ने बताया कि दो से 30 दिसंबर 2022 तक सभी शुक्रवारों को ट्रेन संख्या 03173 (सियालदह-कामाख्या) एसी स्पेशल का परिचालन करने के लिए सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। यह ट्रेन सियालदह से 23.50 बजे रवाना होकर अगले दिन कामाख्या 17.45 बजे पहुंचती है। वापसी दिशा में तीन से 31 दिसंबर 2022 तक सभी शनिवारों को ट्रेन संख्या 03174 (कामाख्या-सियालदह) एसी स्पेशल का परिचालन करने के लिए सेवाओं का विस्तार किया जायेगा। यह ट्रेन कामाख्या से 23.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सियालदह 22.40 बजे पहुंचती है।

    यात्रा करने से पहले यहां से करें कंफर्म 

    इसके अलावा, 02 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2022 तक सभी शुक्रवार को ट्रेन संख्या 08047 (सातरागाछी-न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल के सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। यह ट्रेन सातरागाछी से 18.00 बजे रवाना होकर अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 05.15 बजे पहुंचती है। वापसी दिशा में तीन से 31 दिसंबर, 2022 तक सभी शनिवार को ट्रेन संख्या 08048 (न्यू जलपाईगुड़ी - सातरागाछी) स्पेशल चलेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 12.15 बजे रवाना होकर उसी दिन सातरागाछी 23.45 बजे पहुंचती है। इन सेवाओं से कोलकाता जाने वाली अन्य ट्रेनों के प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों की मागपूर्ति होगी। वे कन्फर्म्ड टिकट के साथ आराम से अपनी यात्रा कर सकेंगे। दे ने आगे बताया कि इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सूची का विवरण आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा विभिन्न समाचारपत्रों और पू. सी. रेल के सोशल मीडिया प्लेटफामरें पर भी अधिसूचित की गई है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों पर ध्यान देने का अनुरोध किया जाता है।

    कामाख्या-रांची एक्सप्रेस रद

    पूर्व रेलवे में आसनसोल मंडल के अंडाल स्टेशन पर नान- इंटरलाकिंग कार्य के लिए 29 नवंबर, 2022 को कामाख्या से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या-राची एक्सप्रेस और 30 नवंबर, 2022 को राची से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15661 राची-कामाख्या एक्सप्रेस रद रहेगी।