राज्य का हर नागरिक सम्मान व गरिमा के साथ जिए: कृष्ण राई
-मुख्यमंत्री की पत्नी एसजीएवाई के तहत 76 लाभार्थियों को दी घरों की चाबी -प्रथम चरण में बने हैं ...और पढ़ें

-मुख्यमंत्री की पत्नी एसजीएवाई के तहत 76 लाभार्थियों को दी घरों की चाबी
-प्रथम चरण में बने हैं 3334 गरीब आवास
----------
संसू. गंगटोक: मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग की धर्मपत्नी कृष्ण राई के हाथों पोकलोक कामराग, नामची सिंगिथाग और मल्ली विधानसभा समष्टि के कुल 76 लाभार्थियों को सिक्किम गरीब आवास योजना (एसजीएवाई) के तहत निर्मित घरों की चाबी हस्तातरित की ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि यह योजना साल 2020 में शुरू किया गया है। उस समय महामारी के कारण देश में पूर्ण रूप से लाक डाउन था। राज्य सरकार एसजीएवाई घरों का निर्माण निर्धारित समय में पूरा करना चाहती थी, उसी अनुरूप काम किया जा रहा है। उन्होंने निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए बीडीओ लगायत ठेकेदारों को धन्यवाद दी। उन्होंने आगे बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रत्येक नागरिक गरिमा और सम्मान के साथ जीवन जीएं। इस योजना के अंतर्गत राज्य में कुल 3050 घर निर्माण करने का निर्णय लिया गया, लेकिन बाद में जाकर फिर से 284 घरों को जोड़ कर फिर 3334 घर निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने सरकार के द्वारा आरंभ किए गए आमा, बहिनी और वात्सल्य योजना पर भी जानकारी दी।
नामची नगर परिषद (एनएमसी) के भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती राई मुख्य अतिथि, मल्ली से भाजपा विधायक फरवंती तामाग, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त राजनीतिक सचिव अंजिता राजालिम और लाभार्थी उपस्थित थे।
------------
चित्र परिचय:: लाभार्थी को चाबी हस्तातरित करती मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कृष्ण राई।
--------
------------
--------------
-----------------
--------------
--------------
------------------
इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि यह योजना साल 2020 में शुरू किया गया है। उस समय महामारी के कारण देश में पूर्ण रूप से लाक डाउन था। राज्य सरकार एसजीएवाई घरों का निर्माण निर्धारित समय में पूरा करना चाहती थी, उसी अनुरूप काम किया जा रहा है। उन्होंने निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए बीडीओ लगायत ठेकेदारों को धन्यवाद दी। उन्होंने आगे बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रत्येक नागरिक गरिमा और सम्मान के साथ जीवन जीएं। इस योजना के अंतर्गत राज्य में कुल 3050 घर निर्माण करने का निर्णय लिया गया, लेकिन बाद में जाकर फिर से 284 घरों को जोड़ कर फिर 3334 घर निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने सरकार के द्वारा आरंभ किए गए आमा, बहिनी और वात्सल्य योजना पर भी जानकारी दी।
नामची नगर परिषद (एनएमसी) के भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती राई मुख्य अतिथि, मल्ली से भाजपा विधायक फरवंती तामाग, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त राजनीतिक सचिव अंजिता राजालिम और लाभार्थी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।