Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोगियों को छोड़ धड़-धड़, धड़-धड़ भागता रहा बेंगलुरू-तिनसुकिया एक्सप्रेस का इंजन

    By Rajesh PatelEdited By:
    Updated: Thu, 22 Nov 2018 12:25 PM (IST)

    गुरुवार की सुबह ट्रेन दुर्घटना होते-होते बच गई। दरअसर बेंगलुरू-तिनसुकिया एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन बोगियों को छोड़कर करीब दो किलोमीटर तक धड़धड़ाते हुए आगे बढ़ गया।

    बोगियों को छोड़ धड़-धड़, धड़-धड़ भागता रहा बेंगलुरू-तिनसुकिया एक्सप्रेस का इंजन

     अलीपुरद्वार [संवादसूत्र]। गुरुवार की सुबह बेंगलुरू-तिनसुकिया एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई। हुआ यह कि बोगियों से अलग होकर इस ट्रेन का इंजन अपनी रफ्तार में करीब दो किलोमीटर दूर तक चलता चला गया।
    घटना वीरपाड़ा ब्लॉक के रांगलीबाजना व मदारीहाट स्टेशन के बीच रांगलीबाजना लेवल क्रॉसिंग के पास हुई।
    इससे नाराज यात्रियों ने ट्रेन के चालक व गॉर्ड का घेराव कर रोष भी जताया।
    बताया गया कि गुरुवार की सुबह करीब साढे नौ बजे बेंगलुरू-तिनसुकिया एक्सप्रेस ट्रेन करीब 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से तीनसुकिया की ओर जा रही थी। इसी दौरान रांगालीबाजना लेवल क्रासिंग के पास इंजन बोगी से अलग हो गया। इसी तरह करीब दो किलोमीटर तक इंजन चलता चला गया।
    जानकारी होने पर चालक ने इंजन को रोका। प्राथमिक तौर पर ट्रेन चालक ने बताया कि कपलिंग सटीक तरीके से न होने के कारण इंजन बोगी से अलग हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही अलीपुरद्वार जंक्शन के कर्मी, अधिकारी व इंजीनियर मौके पर पहुंचे। घंटों प्रयास के बाद ट्रेन को अलीपुरद्वार जंक्शन लाया जा सका। अलीपुरद्वार के डीआरएम ने कहा कि कपलिंग खुल जाने से ऐसा हुआ। कुछ दूर तक इंजन आगे चला गया था। बाद में ठीक करके ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें