कूचबिहार तक चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
जागरण संवाददातासिलीगुड़ी पूर्वोत्तर सीमा रेल ने कुछ ट्रेनों को न्यू कूचबिहार तक इलेक्ट्रिक ट्रै

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी:
पूर्वोत्तर सीमा रेल ने कुछ ट्रेनों को न्यू कूचबिहार तक इलेक्ट्रिक ट्रैकशन पर संचालित करने का निर्णय लिया है। न्यू जलपाईगुड़ी एनजेपी के स्थान पर न्यू कूचबिहार में डीजल से इलेक्ट्रिक में ट्रैक्शन होगा। इस बदलाव के मद्देनजर ट्रेनों की समय-सूची में संशोधन किया गया है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को वर्तमान समय-सूची, ठहराव, गठन एवं यात्रा के दिनों के अनुसार दिनाक 30-06-2021 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन में रूपातरण के लिए कई ट्रेनों की समय-सूची में संशोधन किया गया है।
इसके तहत न्यू कूचबिहार, फालाकाटा, धूपगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड तथा न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सं. 05955/05956 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल (दिल्ली से दिनाक 12-03-2021 तथा कामाख्या से दिनाक 14-03-2021 से रवाना होने वाली) की समय-सूची में संशोधन किया गया है।
इसी तरह से बरपेटा रोड, सरभोग, बंगाईगाव, न्यू बंगाईगांव, कोकराझाड़, फकीराग्राम जंक्शन, कामाख्यागुड़ी, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, फालाकाटा, धूपगुड़ी, न्यू मयनागुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, किशनगंज तथा हरीशचंद्रपुर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सं. 05960/05959 तथा 05962/05961 डिब्रुगढ़-हावड़ा स्पेशल (हावड़ा तथा डिब्रुगढ़ से दिनाक 14-03-2021 से रवाना होने वाली) की समय-सूची में संशोधन किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, फालाकाटा तथा न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सं. 02346/02345 गुवाहाटी-हावड़ा स्पेशल (हावड़ा से दिनाक 14-03-2021 तथा गुवाहाटी से दिनाक 15-03-2021 से रवाना होने वाली) की समय-सूची में संशोधन किया गया है।
इसके अतिरिक्त न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार तथा न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सं. 03182/03181 सिलघाट टाउन-कोलकाता स्पेशल (कोलकाता से दिनाक 15-03-2021 तथा सिलघाट से दिनाक 16-03-2021 से रवाना होने वाली) की समय-सूची में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की विस्तारित समय-सूची रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा विभिन्न समाचारपत्रों तथा पू. सी. रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर जारी की जा रही है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों को देखने का अनुरोध किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।