Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भू-स्खलन के चलते सिर्फ दो दिन ही चल पाई पर्यटन पर्व स्पेशल ट्वॉय ट्रेन

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Sep 2018 01:12 PM (IST)

    ट्वॉय ट्रेन के प्रति लोगों के आकर्षण को बढ़ाने के उद्देश्य से 15 से 27 सितंबर तक चलने वाली पर्यटन पर्व स्पेशल ट्वॉय ट्रेन सेवा मात्र दो दिन ही चल सकी।

    भू-स्खलन के चलते सिर्फ दो दिन ही चल पाई पर्यटन पर्व स्पेशल ट्वॉय ट्रेन

    सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलाई जाने वाली यूनेस्को व‌र्ल्ड हेरिटेज दर्जा प्राप्त विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्रेन के प्रति लोगों के आकर्षण को बढ़ाने के उद्देश्य से 15 सितंबर से 27 सितंबर तक चलने वाली पर्यटन पर्व स्पेशल ट्वॉय ट्रेन सेवा मात्र दो दिन ही चल सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएचआर के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रंगटंग स्टेशन से पहले हुए भू-स्खलन की वजह से यह सेवा रोकनी पड़ी। डीएचआर के एरिया ऑफिसर नरेंद्र मोहन ने बताया कि ट्रैक पर गिरे पत्थर व मिट्टी हटाने का काम पूरा हो जाने के बाद इसे सेवा शुरू कर दी जाएगी।

    उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को स्टीम इंजन के साथ दो बोगी युक्त पर्यटन पर्व ट्वॉय ट्रेन सेवा शुरू होने के पहले दिन 20 पर्यटकों को लेकर रवाना हुई थी। उक्त ट्रेन 27 सितंबर तक चलाई जानी थी।