भू-स्खलन के चलते सिर्फ दो दिन ही चल पाई पर्यटन पर्व स्पेशल ट्वॉय ट्रेन
ट्वॉय ट्रेन के प्रति लोगों के आकर्षण को बढ़ाने के उद्देश्य से 15 से 27 सितंबर तक चलने वाली पर्यटन पर्व स्पेशल ट्वॉय ट्रेन सेवा मात्र दो दिन ही चल सकी।
सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलाई जाने वाली यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज दर्जा प्राप्त विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्रेन के प्रति लोगों के आकर्षण को बढ़ाने के उद्देश्य से 15 सितंबर से 27 सितंबर तक चलने वाली पर्यटन पर्व स्पेशल ट्वॉय ट्रेन सेवा मात्र दो दिन ही चल सकी।
डीएचआर के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रंगटंग स्टेशन से पहले हुए भू-स्खलन की वजह से यह सेवा रोकनी पड़ी। डीएचआर के एरिया ऑफिसर नरेंद्र मोहन ने बताया कि ट्रैक पर गिरे पत्थर व मिट्टी हटाने का काम पूरा हो जाने के बाद इसे सेवा शुरू कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को स्टीम इंजन के साथ दो बोगी युक्त पर्यटन पर्व ट्वॉय ट्रेन सेवा शुरू होने के पहले दिन 20 पर्यटकों को लेकर रवाना हुई थी। उक्त ट्रेन 27 सितंबर तक चलाई जानी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।