फूल दुकान से कर्मचारी का शव मिला
जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी गुलदस्ता बनाने वाले का शव फूल की दुकान से बरामद हुआ है। सोमवार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: गुलदस्ता बनाने वाले का शव फूल की दुकान से बरामद हुआ है। सोमवार सुबह यह घटना शहर के हाशमी चौक स्थित फूल की एक दुकान में घटी है। पुलिस ने मृतक की पहचान संजू विश्वास के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज व अस्पताल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दुकान के मालिक ने कर्मचारी संजू को कई बार फोन किया। लेकिन फोन पर कोई उत्तर नहीं मिलने पर वह स्वयं दुकान पर पहुंचा। दरवाजे पर दस्तक देने पर भी संजू की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद मालिक ने अपनी चाबी से दुकान खोला तो सामने संजू का शव लटकता देख कर दंग रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फंदे से देह बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा। जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस ने जाच शुरू कर दी है। पुलिस की प्राथमिक जाच के मुताबिक मृत संजू अलीपुरद्वार जिले के रायचंगा इलाके का निवासी था। करीब एक सप्ताह पहले ही वह अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी पहुंच फूल की दुकान में काम शुरू किया था। दुकान बंद कर वह रात को दुकान में ही सो जाया करता था। सुबह मालिक फोन कर दुकान खोलने आदि की जानकारी लेता था। बीते रविवार की रात संजू के साथ ऐसा क्या हुआ जो वह फंदा गले मे डाल कर लटक गया, या माजरा कुछ और है। पुलिस इसकी जाच में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।