राजनाथ के अनुरोध पर गुरुंग ने खत्म किया 104 दिनों का दार्जिलिंग बंद
विमल गुरुंग ने दार्जिलिंग में पृथक राज्य की मांग पर पिछले 104 दिनों से चल रहे बंद को मंगलवार को वापस ले लिया है। पहाड़ पर इंटरनेट सेवा बहाल बाजार खुले ...और पढ़ें

सिलीगुड़ी, [जेएनएन] । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अनुरोध पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) सुप्रीमो विमल गुरुंग ने दार्जिलिंग में पृथक राज्य की मांग पर पिछले 104 दिनों से चल रहे बंद को मंगलवार को वापस ले लिया है। इसके साथ ही पहाड़ पर इंटरनेट सेवा बहाल हो गई। दुकान-बाजार खुल गए।
गृह मंत्रालय से 15 दिनों में पहाड़ मुद्दे पर बैठक बुलाने का निर्देश मिलते ही गुरुंग ने बंद वापस लेने की घोषणा कर दी। गोजमुमो सुप्रीमो ने मंगलवार शाम व्हाट्सअप पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री ने 15 दिनों में अपने मंत्रालय की देखरेख में त्रिपक्षीय वार्ता (सचिव स्तरीय बैठक) करने की बात कही है, जिसमें आंदोलन के दौरान हुई मौतों, घायलों व पहाड़वासियों को हुई दिक्कतों पर चर्चा होगी।
इस संबंध में केंद्रीय गृह सचिव और राज्य के गृह सचिव को भी निर्देश दिया गया है। बेमियादी पहाड़ बंद के समाप्त होने की घोषणा होते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
वाहनों का आवागमन शुरू
दार्जिलिंग, मिरिक, कर्सियांग, पानीघाटा, गाड़ीधूरा आदि जगहों पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया। होटल-रेस्तरां भी खुल गए हैं, हालांकि कुछ जगहों पर दुकानें मंगलवार को भी बंद रही। पहाड़ पर सप्तमी से पूजा का आयोजन धूमधाम से होगा। बुधवार को फूलपाती शोभायात्रा का आयोजन होगा। कलिंपोंग में कुछ दुकानें नहीं खुलीं।
मिरिक होगा जीटीए का मिनी सचिवालय
मिरिक नगरपालिका के अध्यक्ष एवं जीटीए के कार्यकारी सदस्य एलबी राई ने कहा कि सरकार मिरिक में जीटीए का मिनी सचिवालय बनाकर पहाड़ का चौतरफा विकास करेगी।
West Bengal: #FirstVisuals from Darjeeling after GJM called off their indefinite strike; Locals say they welcome the step. pic.twitter.com/zXsiC7hlin
— ANI (@ANI) September 27, 2017

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।