Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darjeeling and Sikkim Weather Update: नार्थ सिक्किम और दार्जिलिंग में 9 और 10 को भी बर्फबारी की संभावना, 13 सालों बाद आया ऐसा मौसम

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 06:43 PM (IST)

    Darjeeling Weather Update इस बार जनवरी से अब तक दार्जीलिंग की पहाड़ियों पर सात बार बर्फबारी हो चुकी है। बीते शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिनों तक न ...और पढ़ें

    Hero Image
    दार्जिलिंग में बीते शुक्रवार और शनिवार को बर्फबारी का नजारा। जागरण फोटो।

    सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। इस बार जनवरी से अब तक दार्जीलिंग की पहाड़ियों पर सात बार बर्फबारी हो चुकी है। बीते शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिनों तक नार्थ सिक्किम और दार्जिलिंग में जमकर बर्फबारी हुई थी। नार्थ सिक्किम और दार्जिलिंग में इस बार 13 सालों बाद ऐसी जमकर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में सिक्किम, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन मेट्रोलॉजिकल विभाग सिक्किम के निदेशक गोपीनाथ राहा ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता की वजह से इस क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के ऊपर से गुजरने वाली पश्चिमी विक्षोभ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता अधिक होने के कारण इस क्षेत्र में सातवीं बार बर्फबारी हुई है। बल्कि अगले चार से पांच दिनों में इस क्षेत्र में फिर से बर्फबारी होने की संभावना है। 9 और 10 फरवरी को बर्फबारी होने की संभावना अधिक है।

    2005 और 2008 में हुई थी ऐसी बर्फबारी

    प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतकालीन सत्र के दौरान बर्फबारी मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ के पारित होने पर निर्भर करती है। पश्चिमी विक्षोभ की आवृत्ति आमतौर पर सर्दियों के मौसम में एक महीने में पांच से छह बार होती है। यदि आवृत्ति बढ़ जाती है तो बर्फबारी होती है। इसके अलावा तीव्रता भी पश्चिमी विक्षोभ की ताकत पर निर्भर करती है। इस वर्ष अधिकांश पश्चिमी विक्षोभ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए दार्जिलिंग, सिक्किम, कलिम्‍पोंग क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है। वर्ष 2005 और 2008 में इसी तरह की बर्फबारी दार्जीलिंग और सिक्किम में हुई थी। आईएमडी सिक्किम के निदेशक गोपीनाथ राहा ने बताया कि यह जलवायु परिवर्तन के कारण हो सकता है। हालांकि फिलहाल यह तय कर पाना थोड़ा कठिन है कि यह जलवायु परिवर्तन या ग्लोबल वार्मिंग के कारण हुआ है। इसके लिए हमें आंकड़ो का विश्लेषण करना होगा।