Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरपीएफ ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 09:33 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कवाखाली स्थित ग्रुप सेंटर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ में अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीआरपीएफ ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कवाखाली स्थित ग्रुप सेंटर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ में आजादी का अमृत महोत्सव' एवं 76 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रुप सेंटर क्वार्टर गार्ड पर प्रात: आठ बजे प्रभंजन कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज कार्यालय, सिलीगुड़ी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने कहा यह बहुत ही गर्व का विषय है कि हम सभी आज 76वा स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहे हैं। बल का सदस्य होने के नाते हम सभी का यह कर्तव्य है कि देश को मिली इस आजादी को सदैव बनाए रखने के लिए हम सभी कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें, जिससे हमारा यह देश हमेशा अपनी आजादी का परचम लहराता रहे। इस अवसर पर उन्होंने बल के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं महानिदेशालय द्वारा जारी बल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों को सम्मानित किए गए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के नाम सभी के समक्ष पढ़ कर सुनाया एवं सभी के बीच मिष्ठान वितरण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में शाम 7:30 बजे से ग्रुप के के मेंस क्लब में आरसीडब्ल्यूए के तत्वाधान में एक देशभक्ति व रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा राधा एवं गु्रप सेंटर, सीआरपीएफ, सिलीगुड़ी के डीआइजी पंकज कुमार उपस्थित थे। इस सास्कृतिक संध्या में ग्रुप के बच्चे एवं मोंटेसरी स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया।