Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से एक मरीज की मौत, 11 संक्रमित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 09:23 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोरोना वायरस के मामलों में इस महीने कोई राहत मिलती नहीं दिख्

    Hero Image
    कोरोना से एक मरीज की मौत, 11 संक्रमित

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस के मामलों में इस महीने कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। नवंबर महीने के पहले व दूसरे सप्ताह की तरह ही तीसरे सप्ताह में भी एक ओर जहां कोरोना से एक-एक कर मरीजों के मौत के मामले सामने आ रहे हैं, तो दूसरी ओर नए मामलों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। इससे मरीजों व उनके परिजनों के अलावा स्वास्थ्य विभाग की चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गुरुवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज के मौत का मामला सामने आया है। इस तरह से इस महीने अब तक कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि पिछले महीने अक्टूबर में 15 मरीजों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर दार्जिलिंग जिला प्रशासन द्वारा मिले आकड़ों के मुताबिक रविवार को सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के जो 11 मामले सामने आए हैं, इनमें सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कोरोना के सात संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड में कोरोना के दो, नक्सलबाड़ी प्रखंड में एक तथा सिलीगुड़ी से सटे सुकना में कोरोना के एक मामले सामने आए।

    वहीं गुरुवार सात मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीत ली है।

    जिला प्रशासन द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार इस महीने अब तक तीन कारोना के लगभग 350 मामले सामने आ चुके हैं, जो गत महीने अक्टूबर की इस अवधि की अपेक्षा ज्यादा है।

    चिकित्सकों को कहना है कि यदि लोग कोरोना के प्रति लापरवाह होंगे, तो इसके गंभीर परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं।

    वहीं पिछले महीने अक्टूबर की बात करें, तो सितंबर महीने में सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में चार सौ से भी कम मामले दर्ज किए गए। जबकि 15 से ज्यादा मरीजों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई थी। हालांकि इस वर्ष मई महीने में कोरोना ने नए संक्रमण व मौत के मामलों में अपना सारा रिकार्ड तोड़ दिया था। मई महीने में सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस के लगभग 15 हजार मामले सामने आए थे। जबकि 338 मरीजों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई थी।