Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिक्किम की जनता के हित में काम करें कंपनियां: सीएम गोले

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 08:24 PM (IST)

    मुख्यमंत्री गोले ने आदर्श गांव में श्री श्री सिद्धि देवी मंदिर का किया उदघाटन संसू.गंगटोक राष्ट

    Hero Image
    सिक्किम की जनता के हित में काम करें कंपनियां: सीएम गोले

    मुख्यमंत्री गोले ने आदर्श गांव में श्री श्री सिद्धि देवी मंदिर का किया उदघाटन

    संसू.गंगटोक: राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल), नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (एनएचपीसी) लगायत राज्य में स्थापित सभी कंपनियों को सिक्किम के सेंटीमेंट के साथ काम करना होगा। सिक्किम सरकार ने कोविड-19 के समय किसी भी कंपनी को घाटे में आने नहीं दिया। अगर जनता इनके विरोध में उतरी तो राज्य सरकार कुछ नहीं कर सकेगी। उक्त विचार मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग (पीएस गोले) ने अपने संबोधन में व्यक्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगताम आदर्श गाव स्थित श्री श्री सिद्धी देवी मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि कंपनी को कानूनी तरीके से जन कार्य करना चाहिए। सिक्किमी जनता अन्य राज्य के तरह नहीं है। राज्य सरकार एनएचपीसी और एनएचआईडीसीएल जैसे कंपनी के हित में है इसलिए कंपनियों को सिक्किमी जनता के हित में काम करना चाहिए। अगर कंपनी एमओयू और कानूनी तरीके से काम नहीं करेंगे तो हम यह मामला जनता को छोड़देंगे।

    आदर्श गाव की विकास पर बोलते हुए मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि इस स्थान पर पूर्ववर्ती सरकार ने कुछ भी विकास कार्य नहीं किए। यहा के लोग बारिश के समय तीस्ता नदी के कारण रात को ही घर छोड़कर भागने को विवश होते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार के समक्ष 13 करोड़ रुपये की परियोजना रिपोर्ट भी सौंपी गयी जो अब केंद्र में अब तक भी विचाराधीन है। राज्य सरकार यहा की समस्या को समाधान करने के लिए आगामी सिक्किम विधानसभा सत्र में 5 करोड़ रुपये अनुमोदन करेगी। आदर्श गाव की सड़क और ड्रेनेज सिस्टम पर बोलते हुए मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि अगर यह सड़क राज्य सरकार के अधीन में है तो राज्य सरकार इसे बनाने के लिए तैयार है। इसके साथ ही सिंगताम बाज़ार विकास के लिए 'सिंगताम डेवलपमेंट अथॉरिटी' बनाने की मंत्री बीएस पंत की सुझाव को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकारा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने श्री श्री सिद्धी देवी मंदिर परिसर में पार्क निर्माण, वाहन पार्किंग निर्माण लगायत पुलिस आउटपोस्ट स्थापना करने की जानकारी दी।

    सिंगताम बाजार विकास को लेकर मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि सिंगताम में 300 पलंग धारी अस्पताल निर्माण किया जा रहा है। 500 करोड़ रुपये की लागत में निर्माण होने वाली यह अस्पताल के आधारशिला जड़ान कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अथवा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री में से एक को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही खामदोंग में निर्माण होने वाली एनआईटी का भी केंद्रीय मंत्री के हाथों आधारशिला रखा जाएगा। इसके अलावा दक्षिण सिक्किम के तिमी चाय बगान में कार्यरत श्रमिकों को 30 फ्लैट निर्माण कर उन्हें सौंपा जाएगा कहा।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिमी नामफिंग विधानसभा समष्टि के विधायक तथा पर्यटन मंत्री बीएस पंत ने कहा कि आदर्श गाव की जनता वर्षा के समय यहा की जनता रात भर नहीं सो पाते है। यहा की समस्या ब्रह्मपुत्र परियोजना के तहत समाधान करने के लिए केंद्र में प्रपोजल केंद्र में दिया था जो विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि आदर्श गाव में सड़क निर्माण कर रही कंपनी एनएचआईडीसीएल के कारण स्थानीय लोगों को अन्याय हुआ है। कंपनी राज्य के मुख्य सचिव, दक्षिण जिला के जिलापाल लगायत किसी भी अधिकारी का नहीं सुन रहा है। इस पर राज्य सरकार को कुछ सोच समझकर जनता के हित में काम करना आवश्यक है।

    उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित मंदिर 4 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत में निर्माण किया गया है। मंदिर निर्माण वर्ष 2005 में आरंभ किया गया था। लेकिन विभिन्न समस्याओं के कारण इसे पूर्ण नहीं किया जा सका था। मंदिर समिति ने जानकारी दी है कि पूर्व सरकार ने भी इस मंदिर निर्माण में कुछ राशि दिया था, जो बहुत ही कम था। समिति ने इस क्षेत्र को पर्यटन गंतव्य के रूप में निर्माण करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि इस मंदिर पर श्रद्धा से जो मागा जाता है उसे पाया जाता है।

    ---------------

    फोटो 1- श्री श्री सिद्धी देवी मंदिर उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री पीएस गोले

    --

    फोटो 2- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पीएस गोले

    comedy show banner
    comedy show banner