Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने डीपीएस सिलीगुड़ी की छात्रा को दी बधाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 09:57 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से आयोजित वर्ष 2022 की

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने डीपीएस सिलीगुड़ी की छात्रा को दी बधाई

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से आयोजित वर्ष 2022 की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तर बंगाल टापर हुई दिल्ली पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) की छात्रा उर्वी राहा को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई दी है। उन्होंने उर्वी को एक पत्र लिख कर कहा है कि, 'उर्वी, आपने सीबीएसई की 2022 की 10वीं की परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इस असाधारण प्रदर्शन के लिए आपको मेरी हार्दिक बधाई।' वहीं, मुख्यमंत्री ने उर्वी के और भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री की बधाई उर्वी, उसका परिवार व उसका विद्यालय परिवार अभिभूत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि, 99.4 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ उर्वी इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे उत्तर बंगाल में टॉपर हुई है। उसे कुल 500 में 497 अंक हासिल हुए हैं। उसने अंग्रेजी में 99, बांग्ला में 99, गणित में 100, विज्ञान में 99 एवं समाज विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किए हैं। उसकी इस उपलब्धि से अभिभूत डीपीएस (सिलीगुड़ी) परिवार की ओर से भी उसका अभिनंदन किया गया। प्राचार्या अनीषा शर्मा ने उसे सम्मानित करते हुए आगे और भी उज्ज्वल भविष्य की शुभाकामनाएं दी। उसने भी विद्यालय परिवार का आभार जताया है।

    अपने इस परीक्षा परिणाम के बारे में उर्वी का कहना है कि, उसे बेहतर परीक्षा परिणाम की उम्मीद तो थी लेकिन इतना बेहतर परिणाम उम्मीद से बढ़ कर है। उसने बताया कि अब आगे वह विज्ञान संकाय से पढ़ाई करेगी। उसके बाद ही आगे करियर को लेकर कुछ सोचेगी। अभी फिलहाल उसने करियर के बारे में कुछ योजना नहीं बना रखी है। आगे का आगे देखा जाएगा। मुख्यमंत्री के बधाई पर उसने बड़ी प्रसन्नता व्यक्त की है व मुख्यमंत्री के प्रति हार्दिक आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि उर्वी के मौसम विज्ञानी पिता गोपी नाथ राहा मौसम विभाग के गंगटोक क्षेत्र के निदेशक हैं। वहीं, मां महुआ विश्वास घोघोमाली हाईस्कूल में इंगलिश टीचर हैं। अपनी पुत्री की इस उपलब्धि से वे बेहद गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बिटिया बहुत मेधावी है। हमारी उम्मीदों के अनुरूप ही उसने बेहतर परिणाम हासिल किया है। वहीं, चंपासारी में उर्वी के पूरे परिवार में खुशी की लहर है।

    comedy show banner
    comedy show banner