Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री गोले ने किया वैदिक-संस्कृत गुरुकुल का उद्घाटन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Dec 2021 07:23 PM (IST)

    लेगशिप में बाला चतुर्दशी मेला का शुभारंभ संसू.गंगटोक बाला चतुर्दशी मेला श्री श्री श्री बाला चत

    Hero Image
    मुख्यमंत्री गोले ने किया वैदिक-संस्कृत गुरुकुल का उद्घाटन

    लेगशिप में बाला चतुर्दशी मेला का शुभारंभ

    संसू.गंगटोक: बाला चतुर्दशी मेला , श्री श्री श्री बाला चतुर्दशी ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग (गोले) ने किया। मुख्यमंत्री गोले ने श्री किरातेश्वर शिवालय में पूजा अर्चना के साथ हवन किया। इसके बाद उन्होंने राच्य पर्यटन विभाग के द्वारा श्री किरातेश्वर मंदिर परिसर में निर्माण किए जाने वाले परियोजना का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग के द्वारा टूरिच्म एंड कल्चरल हेरिटेज साइट निर्माण किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के नये परियोजना पूरा होने से यहा पर्यटन व्यवसाय के साथ ही मंदिर का भी कायाकल्प परिवर्तन होगा पर्यटन विभाग का कहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परियोजना में उल्लेख किया गया है कि मंदिर परिसर में 36 फीट का 3डी व्यू वाली भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही लेगशिप बाजार से मंदिर की तरफ जाने वाली पूल का निर्माण भी किया जाएगा। इसमें संस्कृत तथा वैदिक गुरुकुल, साधु संत निवास केंद्र, छात्रावास, यात्री निवास, प्रमुख प्रवेश द्वार के साथ अन्य पूर्वाधार विकसित किया जाएगा। पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया है कि इस परियोजना का निर्माण अनुमानित 63 करोड़ रुपये में किया जा रहा है।

    दूसरी ओर मुख्यमंत्री गोले ने श्री श्री श्री बाला चतुर्दशी मेला कप का भी उद्घाटन किया। मंदिर संचालन समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 18 फुटबॉल टीम भाग ले रहीं हैं। उद्घाटन मैच लेगसेप योंग बोइस व लिंगचोम फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। आयोजक समिति के मुताबिक खुला नाक आउट प्रतियोगिता है। इसके साथ ही विजेता दल को एक लाख दस हजार रूपये के साथ आकर्षक ट्रफी और उपविजेता को 80 हजार रुपये के साथ आकर्षक ट्राफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता का फाइनल आगामी 13 दिसंबर 2021 के दिन लेगसेप बालुवाखानी स्थित सार्वजनिक खेल मैदान में होगा। इस अवसर पर सिक्किम विधानसभा के उपाध्यक्ष, आयोजन समिति के अध्यक्ष तथा सिक्किम सरकार के मंत्री लोकनाथ शर्मा लगायत अन्य उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner