Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेफ ड्राइव सेव लाइफ का आह्वान, निकाली जागरूकता रैली

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 09:31 PM (IST)

    वाहन चलाते सम सीट बेल्ट का व स्कूटर चलाते वक्त हेलमेट का अनिवार्य रूप से करें प्रयोग जागरण संवाददा

    Hero Image
    सेफ ड्राइव सेव लाइफ का आह्वान, निकाली जागरूकता रैली

    वाहन चलाते सम सीट बेल्ट का व स्कूटर चलाते वक्त हेलमेट का अनिवार्य रूप से करें प्रयोग

    जागरण संवाददाता,कíसयाग:

    सोनादा यातायात पुलिस के तत्वावधान में सोनादा बाजार क्षेत्र में सेफ ड्राइव सेव लाइफ का आह्वान करते हुए गुरुवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कोरोना -19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए निकाली गई इस रैली के दौरान लोगों को वाहन चलाते वक्त अनिवार्य रूपसे सीट बेल्ट का प्रयोग करने,स्कूटर चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करने,वाहन चलाते वक्त लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करने व अपनी वाहनों के कागजात को सटीक रखने आदि की हिदायत दी गई। इस दौरान वाहनों में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के स्टीकर भी लगाए गए। यातायात पुलिस प्रभारी की अगुवाई में निकाली गई रैली में वाहन चालकों,यातायात पुलिस,होमगार्ड,सिविक वालिन्टेयर्स आदि की विशेष रुप से उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    चित्र परिचय: सोनादा में निकाली गई जागरूकता रैली)

    --------------

    ------------

    ---------------

    जागरण संवाददाता,कíसयाग:

    सोनादा यातायात पुलिस के तत्वावधान में सोनादा बाजार क्षेत्र में सेफ ड्राइव सेव लाइफ का आह्वान करते हुए गुरुवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कोरोना -19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए निकाली गई इस रैली के दौरान लोगों को वाहन चलाते वक्त अनिवार्य रूपसे सीट बेल्ट का प्रयोग करने,स्कूटर चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करने,वाहन चलाते वक्त लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करने व अपनी वाहनों के कागजात को सटीक रखने आदि की हिदायत दी गई। इस दौरान वाहनों में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के स्टीकर भी लगाए गए। यातायात पुलिस प्रभारी की अगुवाई में निकाली गई रैली में वाहन चालकों,यातायात पुलिस,होमगार्ड,सिविक वालिन्टेयर्स आदि की विशेष रुप से उपस्थित थे।

    -----------

    वाहन चलाते सम सीट बेल्ट का व स्कूटर चलाते वक्त हेलमेट का अनिवार्य रूप से करें प्रयोग