Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवनदान के नाम पर रक्तदान

    शिविर में मधुमेह ब्लड प्रेशर हीमोग्लोबिन जाच व विभिन्न दवाएं निशुल्क की गईं वितरित ---------

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 Feb 2022 07:50 PM (IST)
    Hero Image
    जीवनदान के नाम पर रक्तदान

    शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन जाच व विभिन्न दवाएं नि:शुल्क की गईं वितरित

    -------------

    कालिम्पोंग: पेडोंग ग्राम पंचायत के तहत लोअर दलेप के मिलन संघ के आयोजन साथ ही कालिम्पोंग जिला स्वच्छ रक्त दाता फोरम, इंडियन रेड क्रास सोसाइटी कालिम्पोंग महकमा समिति एवं कालिम्पोंग जिला ब्लड बैंक की विशेष भागीदारी में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस वर्ष एसोसिएशन की स्थापना के 25वीं वर्षगाठ है, सिल्वर जुबली एक विविध आयोजन के रूप में मनाई जाएगी और एसोसिएशन की सिल्वर जुबली की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में जीवनदान के नाम पर रक्तदान का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदाताओं को कालिम्पोंग जिला अस्पताल की ओर से प्रमाण पत्र भी दिए गए। कालिम्पोंग जिला अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी. डॉ. स्वरूप खान एवं टीम, कालिम्पोंग जिला स्वच्छ रक्तदाता फोरम के मुख्य संरक्षक देवेंद्र प्रधान, अध्यक्ष उमेश तमाग, सचिव मुकेश शर्मा, इंडियन रेड क्त्रॉस सोसायटी समिति के कोषाध्यक्ष धुर्व राज प्रधान, तकनीकी सहायक एस्तेर लेप्चा, सहायक मीमासा प्रधान आदि की विशेष उपस्थिति में रक्तदान हुआ। शिविर में रक्तदाताओं के रक्त वर्गीकरण, की गई। कालिम्पोंग जिला स्वच्छ रक्तदाता मंच के अध्यक्ष बुद्ध बंतावा, इंडियन रेड क्त्रॉस सोसाइटी कालिम्पोंग महकमा समिति ,कालिम्पोंग जिला अस्पताल ब्लड बैंक और मिलन संघ ने भी रक्तदान शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए आभार व्यक्त किया। माउंटेन व्यू होम स्टे के निदेशक जानुकी शर्मा, नव दुर्गा मंदिर संचालन समिति के सभी प्रतिनिधि, स्थानीय सहयोगी मनोज राई , टीकाराम शर्मा, दिलीप प्रधान, उमेश मोक्तन, शकर गुरुंग, मीना गिरी, वीर बहादुर हिंगमाग, मनुका शर्मा और सभी रक्तदाताओं ने भी आभार व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक अदालत में 16 मामलों का निस्तारण

    कालिम्पोंग : कालिम्पोंग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जलधाका में शनिवार को एक दिवसीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. कार्यक्त्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल मगराती मुख्य अतिथि थे। सोलह मामलों का अदालत के बाहर निपटारा किया गया। रविवार को एक दिवसीय विधिक सेवा जागरूकता कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सहायक सत्र जॉर्ज और सचिव विशाल मगराती थे।