रक्तदान कर रेलवे बोर्ड के नए फरमान विरोध
जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी रेलवे बोर्ड के नान सेफ्टी पोस्ट के 50 प्रतिशत खाली पदों को सरें ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रेलवे बोर्ड के नान सेफ्टी पोस्ट के 50 प्रतिशत खाली पदों को सरेंडर करने के फैसले का विरोध जारी है। रेलवे बोर्ड के इस फरमान के विरोध में रेलवे कर्मचारियों के विभिन्न यूनियन की ओर से अपने-अपने तरीके से विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को एनएफ रेलवे एंप्लाइज यूनियन, सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन कर नायाब तरीके से रेलवे बोर्ड के इस नए फरमान का विरोध किया गया। एनएफ रेलवे एंप्लाइज यूनियन, सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा कार्यालय में आयोजित उक्त शिविर में कुल 106 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसे तराई लायंस ब्लड बैंक में सौंपा गया। उक्त शिविर का उद्घाटन रेलवे अस्पताल, एनजेपी के एसीएमएस पी देव बर्मन तथा तराई लायंस ब्लड बैंक के अतुल झंवर ने किया। इस बारे में शाखा के अध्यक्ष प्रदीप गजमेर तथा सचिव सचिव विकास सिंह का कहना है कि रेलवे बोर्ड ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए रेलवे के नान सेफ्टी पोस्ट के 50 प्रतिशत खाली पदों को सरेंडर करने का फरमान जारी कर दिया है। इससे इन पदों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। उनका कहना कि इसे किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। रेलवे के बोर्ड को अपने इस फरमान को हर हाल में वापस लेना होगा। यूनियन के सदस्यों का कहना था कि रेलवे में पहले से ही काफी संख्या में पद खाली है। एक-एक कर्मचारी को दो-तीन कर्मचारी के बराबर कार्य करना पड़ रहा है। ऐसे में नान सेफ्टी पोस्ट के 50 प्रतिशत खाली पदों को सरेंडर कर देने से स्थिति और ही जटिल हो जाएगी। इस मौके पर शाखा के संयुक्त सचिव तनुज कुमार व शाखा के मुख्य सलाहकार देवप्रिय दास समेत अन्य लोग मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।