तिरोधान दिवस पर धूमधाम से की गई बाबा लोकनाथ की पूजा
लोकनाथ बाबा का तिरोधान दिवस सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा पाठ की । ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : लोकनाथ बाबा का तिरोधान दिवस सोमवार को मनाया गया।
इस अवसर पर डागापुर स्थित लोकनाथ मंदिर परिसर में बाबा की पूजा अर्चना कर सुख-शांति की कामना की गई। पूजा करने वालों की भारी भीड़ रही। बाबा को भोग लगाया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं के मध्य खिचड़ी प्रसाद के रूप में बांटी गई। इस दिन चंडी और गीता पाठ किया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोकनाथ बाबा की महिमा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। बाबा के भक्तों का उत्साह देखने लायक था। इसी के साथ श्रद्धालु मेले का आनंद उठाते देखे गए। बच्चे जहां गुब्बारे की खरीदारी की जिद करते दिखे, वहीं बड़े घरेलू उपयोग की सामग्री खरीदते नजर आए। इसी कड़ी में मंदिर परिसर के बाहर पूजन सामग्री के दुकानों पर भी भीड़ नजर आई। मंदिर परिसर की ओर से बाप्पी साहा ने बताया कि बाबा हमेशा अपने भक्तों के साथ है। उनसे मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। वे हर जगह अपने भक्तों के साथ हैं। सच्चे मन से याद करने पर वे हमेशा साथ खड़े रहते हैं। शांति यज्ञ के माध्यम से विश्व शांति की कामना की गई। इस मौके पर देशबंधु पाड़ा स्थित लोकनाथ मंदिर और सुब्रत संघ में बाबा लोकनाथ की पूजा-अर्चना की गई। जहां पर लगभग तीन क्विंटल खिचड़ी वितरित की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।