बागडोगरा एयरपोर्ट पर बहाल हुई विमान सेवा, क्षतिग्रस्त हुआ था एयरपोर्ट रनवे
बागडोगरा एयरपोर्ट की क्षमता प्रतिवर्ष साढ़े सात लाख विमान यात्रियों के आवागमन की है। पिछले 10 वर्षों से हर साल विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 32 लाख से ज्यादा विमान यात्रियों का आवागमन बागडोगरा एयरपोर्ट पर हुआ।

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। बागडोगरा एयरपोर्ट पर बुधवार को विमान परिचय पूरी तरह से स्वाभाविक रहा। बुधवार सुबह से लेकर दोपहर तक बिना किसी बाधा का विमानों का लैंडिंग व टेकऑफ सही सलामत हो रहा है। विमान सेवा प्रभावित नही होने से जहां एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है, वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी भी चैन की सांस ले रहा है। इस बारे में बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक पी सुब्रमणि का कहना है कि बुधवार को बिना किसी व्यवधान का विमान परिचालन हो रहा है।
बागडोगरा एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों द्वारा बताया गया कि एयरपोर्ट के रनवे पर जो तकनीकी समस्या थी उसे बीते एयर फोर्स द्वारा ठीक कर दिया गया। इसके बाद मंगलवार शाम 5:00 बजे से ही विमान पर इस सेवा सामान्य हो गई। बताया गया कि बीते मंगलवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर कुल 26 फ्लाइट लैंडिंग तथा उतने ही फ्लाइट के टेक ऑफ करने वाली थी। हालांकि 5:00 बजे रनवे ठीक होने के बाद रात 9:00 बजे तक 23 फ्लाइट बिना किसी व्यवधान का लैंड की तथा उतनी ही फ्लाइट टेक ऑफ की। सिर्फ तीन फ्लाइट को डाइवर्ट करना पड़ा। बताया गया कि एयरपोर्ट का विस्तृत मेंटेनेंस कार्य अगले महीने 11 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच किया जाएगा। इस दौरान एयरपोर्ट पर विमान पर सेवा पूरी तरह से ठप रखने का निर्णय लिया गया है। एयरपोर्ट के रनवे के मेंटेनेंस का कार्य भारतीय वायुसेना द्वारा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार की सुबह बागडोगरा एयरपोर्ट के रनवे क्षतिग्रस्त होने की वजह से विमान सेवा ठप हो गई थी। विमान सेवा अचानक ठप हो जाने की वजह से विमान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बागडोगरा एयरपोर्ट सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रनवे का कुछ हिस्से में दरारें पड़ जाने की वजह से विमान परिचालन ठप करना पड़ा। बताया गया कि रनवे पर दरारें कैसे पड़ी यह तो जांच का विषय है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि बागडोगरा एयरपोर्ट के क्षमता से ज्यादा हर दिन फ्लाइट मूवमेंट हो रहा है। इस वजह से रनवे में कुछ तकनीकी समस्या उत्पन्न होना स्वाभाविक सी बात है।
बताया गया कि बागडोगरा एयरपोर्ट की क्षमता प्रतिवर्ष साढ़े सात लाख विमान यात्रियों के आवागमन की है। जबकि कोरोनावायरस महामारी का दौर छोड़ दिया जाए तो, पिछले 10 वर्षों से हर साल विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 32 लाख से ज्यादा विमान यात्रियों का आवागमन बागडोगरा एयरपोर्ट पर हुआ। इस दौरान 23 हजार से ज्यादा फ्लाइट मूवमेंट हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।