Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal :19 साल के किशोर ने लीवर दान कर बचाई 65 साल के पिता की जान

    19 साल के एक किशोर ने बीमार पिता को अपना 65 लीवर दान कर उनकी जान बचाकर पिता-पुत्र के रिश्ते को नया आयाम दिया है। 47 साल के रंजीत कुंडू लीवर की समस्या से जूझ रहे थे।

    By Preeti jhaEdited By: Updated: Fri, 17 Jan 2020 03:17 PM (IST)
    West Bengal :19 साल के किशोर ने लीवर दान कर बचाई 65 साल के पिता की जान

    कोलकाता, जागरण संवाददाता।19 साल के एक किशोर ने बीमार पिता को अपना 65 लीवर दान कर उनकी जान बचाकर पिता-पुत्र के रिश्ते को नया आयाम दिया है। 47 साल के रंजीत कुंडू लीवर की समस्या से जूझ रहे थे। डॉक्टरों ने कह दिया था कि लीवर प्रत्यारोपण करना होगा लेकिन लीवर के लिए डोनर नहीं मिल रहा था। आखिरकार रंजीत के 19 साल के बेटे राज ने लीवर दान करने की ठानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले तो परिवार के अन्य सदस्यों ने ही मना किया। उन्हें डर था कि इतनी छोटी सी उम्र में लीवर दान करने से राज को भविष्य में विभिन्न तरह की शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं लेकिन राज ने घरवालों की बात नहीं मानी और अपने फैसले पर अडिग रहा। हारकर घरवालों को उसकी बात माननी पड़ी।

    गुरुवार को एसएसकेएम अस्पताल में लीवर का प्रत्यारोपण किया गया। राज के लीवर का 65 फीसद काटकर उसके पिता में प्रत्यारोपित किया गया। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। रंजीत उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के वाशिंदा हैं। पिछले डेढ़ साल से वे लीवर की समस्या से जूझ रहे थे।

    ग्राहकों को अब एक ही दिन में मिलेगा महीने भर का राशन

    राज्य सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अब एक ही दिन में महीने भर का राशन देने का फैसला किया है। ग्राहकों को उसी एक दिन में पूरे महीने का राशन खरीदकर ले जाना होगा। राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने गुरुवार को बर्धमान में प्रशासनिक बैठक करने के बाद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राशन व्यवस्था में पारदर्शिता व सुधार लाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

    नई व्यवस्था के तहत सोमवार व मंगलवार को छोड़कर बाकी पांचों दिन राशन दुकानें खुली रहेंगी। इन पांच दिनों में ग्राहक किसी भी दिन जाकर महीने भर का राशन खरीदकर घर ले आ सकेंगे। रविवार को सुबह और शाम, दोनों समय राशन दुकानें खुली रहेंगी। इसके साथ ही प्रत्येक राशन दुकान से अब ‘ई-पश’ मशीन के माध्यम से राशन देने की व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि अब तक प्रत्येक हफ्ते राशन मिलता आ रहा था।

    यह भी पढ़ें: West Bengal: बांकुरा में भाजपा कार्यालय में लगी आग, भाजपा का आरोप- इस घटना के पीछे टीएमसी का हाथ