Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालुरघाट में मनचले से तंग आकर नाबालिग ने छोड़ा स्‍कूल तो घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला

    By Edited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 04:53 PM (IST)

    मनचले की प्रताड़ना से एक स्कूली छात्रा को स्कूल तक छोड़ना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनने पर आरोपी प्रेमी ने नाबालिग छात्रा के घर में प्रवेश कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बालुरघाट शहर से सटे बड़रघुनाथ पुर इलाके में मंगलवार रात हुई।

    Hero Image
    प्रताड़ना से नाबालिग छात्रा ने स्कूल छोड़ी, कई बार छेड़खानी हुई। सांकेतिक तस्‍वीर।

    बालुरघाट, संवादसूत्र।  मनचले की प्रताड़ना से एक स्कूली छात्रा को स्कूल तक छोड़ना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनने पर आरोपी प्रेमी ने नाबालिग छात्रा के घर में प्रवेश कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बालुरघाट शहर से सटे बड़रघुनाथ पुर इलाके में मंगलवार रात हुई। घटना से इलाके में काफी तनाव फैल गया है। खून से लथपथ हालत में नाबालिग छात्रा को बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम सागर दास उर्फ बनो (19) है, जो उसी इलाके का निवासी है। युवक की मां और भाई पर इस घटना में मदद करने व उकसाने का आरोप लगा है। जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 448, 341, 354, 327, 307, 379, 427, 506, 34 के तहत युवक पर मामला दर्ज किया गया है। वही गिरफ्तार युवक को बुधवार बालुरघाट कोर्ट भेज दिया। जहां पर पुलिस ने कोर्ट में अर्जी देकर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की माग की।

    गौरतलब है कि बालुरघाट शहर के रघुनाथपुर क्षेत्र निवासी सागर दास उसी इलाके की एक छात्रा को कई माह से सड़क पर आते-जाते प्रताड़ित करता था। जिसके बाद लड़की ने इसकी शिकायत अपनी मां से की। स्थिति इतनी जटिल हो गई है कि वह छात्रा स्कूल जाने से डरती थी। इसी बीच कुछ दिन पहले युवक ने उस छात्रा को प्यार का प्रस्ताव दिया। लड़की नहीं मानी तो वहां उसे थप्पड़ मार दिया। तब से लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। यह सबक मिलने के बाद भी मंगलवार रात को आरोपी युवक व उसका परिवार लड़की के घर हावी हो गए। नाबालिग की मां ने कहा कि आरोपी बीती रात हमारे घर में घुसे और मेरी बेटी को जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद आरोपी युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। तभी चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी के आने के बाद वे वहां से फरार हो गए। बालुरघाट थाने के आईसी शाति नाथ पाजा ने बताया कि नाबालिग लड़की पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner