बीएसएफ से मुठभेड़ में दो मवेशी तस्कर ढेर
मृत मवेशी तस्कर दिनहाटा महकमा क्षेत्र के निवासीबीएसएफ ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी --------

मृत मवेशी तस्कर दिनहाटा महकमा क्षेत्र के निवासी,बीएसएफ ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
-----------
संवाद सूत्र,कूचबिहार: भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र में बुधवार की रात दो बजे गुवाहाटी फ्रंटियर के कूचबिहार सेक्टर(पश्चिम बंगाल) के बीओपी दरीबास इलाके से 15 से 20 मंवेशी तस्कर समूह के साथ सीमा पार करने की जबरिया कोशिश कर रहे थे। जब बीएसएफ जवानों ने पूछताछ के लिए रोका तो जवानों पर हमला करने लगे बचाव में जवानों द्वारा की गई फायरिग में दो मवेशी तस्कर ढेर हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अर्द्धरात्रि में जब मवेशी तस्कर झुंड के साथ सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे तब बीएसएफ जवानों ने उन्हें सचेत किया तथा रोकने के लिए फायरिग की ,जो मिस हो गया। इस पर मवेशी तस्करों ने जवानों पर हमला कर हथियार छीनने की कोशिश करने लगे। छीनाझपटी में एक जवान घायल हो गया। आत्मरक्षार्थ जवानों द्वारा चलाई गई गोलियां चलाई, पर तस्कर तब भी नहीं रूके। तस्कर जवानों की घेराबंदी करने लगे तब गायों को तस्करी से बचाने व आत्मरक्षा में एक जवान ने गोलियां चलाई। घने कोहरे और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गए। हमले में लुत्फर रहमान (33) की मौत हो गयी। वह दिनहाटा महकमा क्षेत्र के पश्चिम भौराम बांधेरकुठी इलाके का निवासी था जब कि दूसरे मवेशी तस्कर का शव गुरुवार को गीतालदाह क्षेत्र में धरला नदी से बरामद हुआ। जिसका नाम जाइदुल हक बताया गया है। वह दिनहाटा के जरीधरल्ला गांव का निवासी बताया गया है। बीएसएफ ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
-------------
-------------
---------------
----------------
------------
भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र में बुधवार की रात दो बजे गुवाहाटी फ्रंटियर के कूचबिहार सेक्टर(पश्चिम बंगाल) के बीओपी दरीबास इलाके से 15 से 20 मंवेशी तस्कर समूह के साथ सीमा पार करने की जबरिया कोशिश कर रहे थे। जब बीएसएफ जवानों ने पूछताछ के लिए रोका तो जवानों पर हमला करने लगे बचाव में जवानों द्वारा की गई फायरिग में दो मवेशी तस्कर ढेर हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अर्द्धरात्रि में जब मवेशी तस्कर झुंड के साथ सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे तब बीएसएफ जवानों ने उन्हें सचेत किया तथा रोकने के लिए फायरिग की ,जो मिस हो गया। इस पर मवेशी तस्करों ने जवानों पर हमला कर हथियार छीनने की कोशिश करने लगे। छीनाझपटी में एक जवान घायल हो गया। आत्मरक्षार्थ जवानों द्वारा चलाई गई गोलियां चलाई, पर तस्कर तब भी नहीं रूके। तस्कर जवानों की घेराबंदी करने लगे तब गायों को तस्करी से बचाने व आत्मरक्षा में एक जवान ने गोलियां चलाई। घने कोहरे और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गए। हमले में लुत्फर रहमान (33) की मौत हो गयी। वह दिनहाटा महकमा क्षेत्र के पश्चिम भौराम बांधेरकुठी इलाके का निवासी था जब कि दूसरे मवेशी तस्कर का शव गुरुवार को गीतालदाह क्षेत्र में धरला नदी से बरामद हुआ। जिसका नाम जाइदुल हक बताया गया है। वह दिनहाटा के जरीधरल्ला गांव का निवासी बताया गया है। बीएसएफ ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।