Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में तस्कर ढेर, बीएसएफ जवान घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 08:16 PM (IST)

    संवाद सूत्रमाथाभांगा माथाभागा के एक नंबर प्रखंड के शिकारपुर ग्राम पंचायत के नालंगीबाड़ी सी

    Hero Image
    बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में तस्कर ढेर, बीएसएफ जवान घायल

    संवाद सूत्र,माथाभांगा: माथाभागा के एक नंबर प्रखंड के शिकारपुर ग्राम पंचायत के नालंगीबाड़ी सीमा क्षेत्र में गुरुवार रात को बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में एक भारतीय तस्कर की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य तस्कर घायल हो गया। भागते समय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। मृतक की पहचान एकरामुल मियां (24)के रूप में हुई है। मृतक शीतलकूची प्रखंड के खलीसामारी ग्राम पंचायत के छोटा मधुसूदन इलाके का निवासी बताया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है। बीएसएफ ने दावा किया कि मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हुआ है। घायल बीएसएफ जवान को बीएसएफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल तस्कर लेबू मियां को माथाभागा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेबू मियां का घर शीतलकूची प्रखंड के बारोघरिया इलाके में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माथाभागा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि माथाभागा के एक नंबर प्रखंड के शिकारपुर ग्राम पंचायत के नालंगीबाड़ी सीमा पर गुरुवार को बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत हो गयी। तस्कर बोर्डर का काटातार काटकर बाग्लादेश से घुसने की कोशिश कर रहा था। उसी समय ड्यूटी पर तैनात जवान ने उसे रूकने को कहा। लेकिन उल्टा तस्कर ने जवान पर हमला कर दिया गया। आत्मरक्षा में बीएसएफ जवान को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें एक तस्कर घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय एकरामुल की मौत हो गई। पूरे मामले की जाच शुरू कर हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाद में नियमानुसार शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। इस बीच, बीएसएफ ने कहा कि गुरुवार रात नालंगीबाड़ी इलाके में काटेदार तार के जरिए तस्करी के लिए कई लोग बांग्लादेश में तस्करी कर रहे थे। बीएसएफ के चेताने पर भी वें नहीं रूके। बीएसएफ पर हमला कर दिए। जवाब में बीएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी।

    कैप्शन : कटा हुआ कांटातार व हथियार