Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ व हमले के खिलाफ तृणमूल का विरोध जुलूस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2022 08:56 PM (IST)

    संवादसूत्र दिनहाटा तृणमूल के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ के अलावा अंचल अध्यक्ष समेत कई काय

    Hero Image
    पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ व हमले के खिलाफ तृणमूल का विरोध जुलूस

    संवादसूत्र, दिनहाटा : तृणमूल के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ के अलावा अंचल अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में तृणमूल ने विरोध मार्च निकाला। इस जुलूस ने बुधवार शाम वेटागुड़ी रेलवे स्टेशन से सटे पार्टी कार्यालय से पूरे इलाके की परिक्रमा की। तृणमूल जिलाध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक, तृणमूल श्रम संगठन जिलाध्यक्ष परिमल बर्मन, तृणमूल किसान खेत मजदूर संगठन जिलाध्यक्ष खोकन मिया, श्रम संगठन जिला उपाध्यक्ष बिशु धर, दिनहाटा दो नंबर ब्लाक के अध्यक्ष बिष्णु कुमार, नगरपालिका के पार्षद जकारिया हुसैन, युवा तृणमूल के आनंद बर्मन, प्रियंकुर राय उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल के एक अंचल कार्यालय बेतागुरी में तोड़फोड़ की गई और अंचल अध्यक्ष अनंत बर्मन समेत कई लोगों को पीटा गया। जिसके बाद घटना का आरोप भाजपा पर लगाया गया था। तीसर से घायल अनंत को दिनहाटा अस्पताल लाया गया, जहां से कूचबिहार अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के विरोध में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सभी आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की गिरफ्तारी की माग को लेकर बेतागुड़ी में विरोध मार्च निकाला। तृणमूल जिलाध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक, तृणमूल नेता बिशु धर ने कहा कि भाजपा भेटागुड़ी को विभिन्न तरीकों से अशात करने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना में शामिल लोगों के मुख्य नायक केंद्रीय मंत्री हैं। यहां के लोग भविष्य में उनके दिनहाटा से विदा करना चाहते है। पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    इस बीच, भाजपा की कूचबिहार जिला समिति के सदस्यों में से एक जयदीप घोष ने कहा कि तृणमूल क्षेत्र में मार्च करके अपने ही साप्रदायिक संघर्ष को भड़काने की कोशिश कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner