Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूचबिहार के शीतलकूची में भाजपा की रैली में बमबाजी व पथराव, तृणमूल पर आरोप, भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 12:27 PM (IST)

    कूचिबिहार जिले के शीतलकूची में रविवार को भाजपा की रैली में बमबाजी और हंगामा के बाद इलाके में व्‍यापक तनाव है। 13 सितंबर को भाजपा के नवान्न चलो कार्यक्रम से पहले शीतलकुची बाजार में प्रचार रैली निकाली गई। तृणमूल पर बम फेंकने का आरोप लगाया गया है।

    Hero Image
    बीजेपी की रैली पर बमबारी, तृणमूल पर आरोप। सांकेतिक तस्‍वीर।

    कूचबिहार, संवाद सूत्र। कूचिबिहार जिले के शीतलकूची में रविवार को भाजपा की रैली में बमबाजी और हंगामा के बाद इलाके में व्‍यापक तनाव है। 13 सितंबर को भाजपा के 'नवान्न चलो' कार्यक्रम से पहले शीतलकुची बाजार में प्रचार रैली निकाली गई। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जुलूस पर कथित तौर पर बम फेंके आरोप यह भी लगे कि जुलूस में तोड़फोड़ करने के लिए ईंट-पत्थर फेंके गए। उसके बाद भाजपा ने भी कथित तौर पर जवाब में पथराव किया। मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों को तितर-बितर कर दिया। शीतलकुची थाने से भारी संख्‍या में पुलिस बल को इलाके में तैनात किया गया है। इलाके में पुलिस की गश्त शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली पर बम और पत्‍थर फेंकने के आरोप

    भाजपा विधायक मालती रवा ने कहा कि वे लोग शीतलकुची बाजार में शांतिपूर्वक मार्च निकाल रहे थे, तभी सड़क किनारे बम आदि लेकर खड़े तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने हंगामा किया। उन्‍होंने बम और ईंटें फेंकी। उनके कई कार्यकर्ता घायल हो गए। लेकिन झूठे आरोप लगाए गए हैं कि बीजेपी ने हमले को अंजाम दिया है। भाजपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि दिनहाटा के सीतलकुची, सीताई और उदयन गुहा इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में हमेशा से ही प्रताड़ित किया गया है। हमें वहां कभी प्रवेश नहीं करने दिया गया। जब भी मैं वहां गया हूं, मुझ पर हमला किया गया है। कहा कि बंगाल में न लोकतंत्र, न कानून का राज।

    तृणमूल ने किया इन्‍कार

    हालांकि उत्तर बंगाल के विकास मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि हंगामा करनेवाले उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नहीं हैं। रैली में हंगामा बीजेपी में अंदरूनी कलह की वजह से हो सकता है। इस घटना में तृणमूल कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत डी भौमिक ने कहा कि भाजपा ने रैली करने के नाम पर उनके पार्टी कार्यालय पर हमला किया। इसके विरोध में तृणमूल कांग्रेस 13 सितंबर को इलाके में विरोध मार्च निकालेगी।

    शीतलकुची थाने के अनुसार दोनों पक्षों के हंगामे के कारण जुलूस कुछ देर के लिए रुका। बाद में शीतलकुची थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां से चले गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मार्च पूरी की। इलाके में अशांति को रोकने के लिए पुलिस ने इलाके में गश्त शुरू कर दी है।  पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।