विद्युत कर्मी हो रहे जनता के कोपभाजन का शिकार
...और पढ़ें

- बिजली कर्मी रात को मरम्मत के लिए जाने से कतराने लगे है
कूचबिहार, जागरण प्रतिनिधि : जिले के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बहाल रखने में हो रही समस्याओं से जूझने में विद्युत कर्मियों को जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है।
कर्मी संगठनों ने इस संबंध में प्रबंधन का ध्यानाकर्षण किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी मोहन गांधी ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य विद्युत आवंटन कंपनी यदि उन्हें समस्या के बारे में अवगत कराती है तो वह इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। इधर, राज्य विद्युत आवंटन कंपनी के विभागीय प्रबंधक विष्णु दत्त ने कहा कि समस्या के बारे में लिखित रूप से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है। बिजली कर्मियों का कहना है कि जिस तरह से लोगों में रोष बढ़ रहा है उससे रात को मरम्मत के काम के लिए जाने में वे डर रहे हैं। तूफानगंज, माथाभांगा, दिनहाटा, कूचबिहार सदर महकमे में बिजली कर्मी परेशान हैं। इंटक अनुमोदित इम्प्लाइज यूनियन के राज्य सह अध्यक्ष गोष्ठ बिहारी हुई, सीटू अनुमोदित राज्य बिजली परिषद वर्कर्स यूनियन का जिला सचिव विनय भूषण दे, इंटक अनुमोदित विद्युत शिल्प बंधु कर्मी यूनियन राज्य अध्यक्ष विप्लव रूद्र ने बिजली कर्मियों पर हमला बढ़ने पर निंदा की है। श्रमिकों के हमले का शिकार होने की घटनाओं से विद्युत आपूर्ति कंपनी के ठेकेदार भी चिंतित हैं। हाल ही में तूफानगंज महकमा के कृष्णपुर में बिजली कनेक्शन देने के दौरान कई श्रमिक हमले का शिकार हुए। जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा। आरोप है कि पिछले महीने ही तूफानगंज महकमा के चामटा मोड़ पर कंपनी के सबस्टेशन से चार्जमैन मधुसुधन दत्त को कई युवक जबरन उठाकर ले गए। बिजली आपूर्ति कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से बिजली न रहने आमलोग काफी नाराज हैं। जबकि इसके लिए बिजली कर्मी जिम्मेदार नहीं हैं, यह कोई समझना नहीं चाहते हैं । बारिश के मौसम में प्राय ही बिजली गुल हो जाती है। इधर, सभी जगहों में मरम्मत का काम करने के लिए कंपनी के पास कर्मचारियों की कमी है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर अतिरिक्त जिलाधिकारी सुदीप मित्र के साथ बैठक की। कंपनी के विभागीय प्रबंधक विष्णु दत्त ने बताया कि उच्चस्तर प्रबंधन को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि वह इस संबंध में जांच की जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।