Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारी भत्ता को बंगाल में दो हजार ने किया आवेदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 09:20 PM (IST)

    दुर्गापुर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) के स्थायी कमेटी के सदस्य शिव प्रसाद तिवारी ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेरोजगारी भत्ता को बंगाल में दो हजार ने किया आवेदन

    दुर्गापुर : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) के स्थायी कमेटी के सदस्य शिव प्रसाद तिवारी ने आसनसोल एवं दुर्गापुर के ईएसआइसी अस्पतालों का दौरा किया। जहां बीमार लोगों से बातचीत कर समस्या जानने की कोशिश की। वहीं अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत कर अस्पतालों में सुधार के विषय में जानकारी ली। वहीं दुर्गापुर स्थित ईएसआइसी के उपक्षेत्रीय कार्यालय का दौरा किया। जहां उपक्षेत्रीय निदेशक रूद्रदीप दत्त से बातचीत की। इसके बाद शिवप्रसाद तिवारी ने बताया कि ईएसआइसी अपने सदस्यों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के दौरान कई श्रमिकों ने अपनी नौकरी खो दी। उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने के लिए अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (एबीवीकेवाइ) शुरू किया। आरंभ में बेरोजगार हुए लोगों का कम रूझान था, अब आवेदन देने वाले लोंगों की संख्या बढ़ रही है। अब तक तकरीबन एक लाख लोगों ने पूरे देश में आवेदन किया है। जबकि पश्चिम बंगाल में इसकी संख्या दो हजार एवं दुर्गापुर उप क्षेत्रीय कार्यालय अंतर्गत 50 लोगों ने आवेदन दिया। इसके तहत तीन माह का 50 फीसद राशि आवेदन के एक सप्ताह में बैंक खाते में भेज दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां के ओपीडी में दवा की उपलब्धता समेत कई समस्या है, जिसे जल्द दूर किया जाएगा। वहीं आसनसोल-दुर्गापुर के अस्पतालों में 50-50 बेड बढ़ाया जा रहा है। देश के विभिन्न क्षेत्र में ईएसआइसी के माध्यम से स्पेशलिस्ट विशेषकर हृदय एवं कैंसर रोग के इलाज के लिए विशेष सुविधा करने पर जोर दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें