ममता के आगे देश के सभी नेता हुए खामोश, आसनसोल के जामुडि़या में बिहारी बाबू का दिखा अंदाज
शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल जैसी महत्वपूर्ण सीट से उनको प्रत्याशी बनाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा िक आज की तारीख में पूरे हिंदुस्तान में ममता बनर्जी के कद का कोई भी राजनीतिज्ञ नहीं है।
जामुड़िया (आसनसोेल), संवाद सहयोगी। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को जामुड़िया के टाउन हाल में कर्मी सभा को संबोधित किया। शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल जैसी महत्वपूर्ण सीट से उनको प्रत्याशी बनाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा िक आज की तारीख में पूरे हिंदुस्तान में ममता बनर्जी के कद का कोई भी राजनीतिज्ञ नहीं है। यही वजह है कि जब ममता बनर्जी की तरफ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव आया तो मना नहीं कर पाया और सब कुछ छोड़ कर आसनसोल की जनता की शरण में आ गए।
बाहरी पर दी सफाई
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा भले वह आसनसोल में कुछ दिनों पहले आए हैं, लेकिन कल्याण बनर्जी आदि टीएमसी नेताओं ने उनको आसनसोल की समस्याओं से अवगत कराया है। वह भी इन समस्याओं के समाधान को लेकर इन वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि प्राथमिकता के आधार पर हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। अपने चिर परिचित अंदाज में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी के आगे देश का हर बड़ा नेता खामोश हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जीएसटी नीति के विरोध में सर्वप्रथम उन्होंने ही आवाज उठाई। भाजपा ने उन्हें पार्टी से नहीं निकाला, उन्होंने ही गलत नीतियों के कारण भाजपा को छोड़ दिया। आसनसोल लोकसभा चुनाव को जीत कर ममता बनर्जी का भरोसा कायम रखूंगा।
उन्होंने कहा कि मुझे आउटसाइबर यानी बाहरी बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। मैं अगर बाहरी हूं तो काशी से चुनाव लड़नेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या इनसाइडर हैं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।