Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सातग्राम इन्‍क्‍लाइन के खदान में मजदूर के सिर पर गिरा चट्टान, एक की मौत, दो घायल

    By Ajay kumar JhaEdited By: Sumita Jaiswal
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 03:35 PM (IST)

    सातग्राम एरिया की सातग्राम इनक्लाइन में रविवार सुबह चाल गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य जख्मी हुए हैं। हादसा डिसरगढ़ सीम के 19 नंबर पैनल में हुआ। घायलों को कल्ला सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    सातग्राम इनक्लाइन में हुआ हादसा, काम के दौरान सौदागर भुईयां के सिर पर गिरा चट्टान । जागरण फोटो।

    जेके नगर, संवाद सहयोगी। सातग्राम एरिया की सातग्राम इनक्लाइन में रविवार सुबह चाल गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य जख्मी हुए हैं। हादसा डिसरगढ़ सीम के 19 नंबर पैनल में हुआ। घायलों को कल्ला सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि आरएस डीलर के पद पर कार्यरत सौदागर भुइयां, नरेश राय और विश्वनाथ राय शनिवार को रात्रि पाली में काम करने गए थे। रविवार की सुबह कार्य के दौरान चाल गिर गया। इसमें सौदागर (35) चाल की चपेट में आकर दब गया। उनके सिर में गंभीर चोट पहुंची जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ काम कर रहे नरेश राय और विश्वनाथ राय बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पत्नी को दी नौकरी, अंतिम संस्कार को दिए 50 हजार

    हादसे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। खबर मिलते ही सभी यूनियन के जन प्रतिनिधि सातग्राम इनक्लाइन पहुंचने लगे। यूनियन के साथ बैठक के बाद प्रबंधन ने मृतक की पत्नी हेमा देवी 30 को तत्काल नौकरी दे दी। साथ ही अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये की राशि सौंपी गई। मृतक की सभी बकाया राशि सात दिन में भुगतान कर दिए जाने पर सहमति बनी। इसके बाद खदान से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया। बैठक में एजेंट बिजय कुमार, मैनेजर एम कुमार, पर्सनल मैनेजर और यूनियन के तरफ से कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के एरिया सचिव तारकेश्वर सिंह, एमआइसी सुब्रत अधिकारी, सीएमयू के तरुण गांगुली, चंडी बनर्जी, बबलू सिन्हा, सीएमएस के जेके मिश्रा, आरसी सिंह, गोपाल शरण ओझा, मनोज सिंह, सीटू के देवीदास बनर्जी, हिमाद्री चक्रवर्ती, केएमसी के मुकेश कुमार आदि ने हिस्सा लिया।