Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तीन मिलियन टन क्षमता का दूसरा प्लांट स्थापित करना लक्ष्य: सीईओ

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jan 2018 05:54 PM (IST)

    बर्नपुर,: सेल के 46 वें स्थापना दिवस पर बुधवार को बर्नपुर बीयूसी मैदान में आइएसपी की स्पो‌र्ट्स ए

    तीन मिलियन टन क्षमता का दूसरा प्लांट स्थापित करना लक्ष्य: सीईओ

    बर्नपुर,: सेल के 46 वें स्थापना दिवस पर बुधवार को बर्नपुर बीयूसी मैदान में आइएसपी की स्पो‌र्ट्स एवं रिक्रिशन विभाग की ओर से रोड रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके पश्चात 16 कार्यपालक व 18 गैर कार्यपालक को पुरस्कार दिया गया। इससे पहले यह अवार्ड गणतंत्र दिवस पर दिया जाता था। रोड रेस में लड़कों के वर्ग में अमर कुमार ठाकुर और लड़कियों में शोभा साव श्रेष्ठ धावक रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीईओ अनिर्वान दासगुप्ता ने कहाकि सेल एक महारत्न कंपनी है, सेल के उत्पाद की मांग इसरो से उड़ान भरने वाले रॉकेट, स्पेशशिप और रेलवे में भी है। सेल के गुणवत्ता वाले उत्पाद की बाजार में अधिक मांग है। सेल की यूनिट में विश्व का आधुनिक स्टील प्लांट सेल आइएसपी है। यहां की यूनिवर्सल सेक्शन मिल, वायर रॉड मिल और वार मिल के उत्पाद सबसे बेहतर है। प्लांट की 3 मिलियन टन उत्पादन क्षमता है, पहले प्लांट में घाटा हो रहा था, लेकिन वर्तमान में बेहतर आय हो रही है। प्लांट के मुनाफे से बर्नपुर में एक और 3 मिलियन टन क्षमता वाला प्लांट लगाया जाएगा।

    कार्यक्रम के दौरान मौजूद आइएसपी के सीईओ अनिर्वान दास गुप्ता ने सेल का झंडा फहराया। इसके पश्चात रोड रेस को रवाना किया। इस दौरान सीईओ श्री दासगुप्ता, ईडी एस श्रीकांत, जीएम केवीआर राजू, डीजीएम एमई शम्शी, स्पो‌र्ट्स प्रभारी प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी, यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी दौड़ लगायी। रोड रेस में नौ वर्ग के कुल 319 प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान बर्नपुर ग‌र्ल्स स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और योगा का आयोजन किया गया। रोड रेस में लड़कों के ग्रुप में अमर कुमार ठाकुर ने सिर्फ 18.08 मिनट में पांच किमी दौड़ पूरी की। लड़कियों के ग्रुप में शोभा साव ने 24.25 मिनट में दौड़ पूरी की। दोनों को विशेष पुरस्कार दिया गया। पूर्व कर्मियों के वर्ग में प्रदीप धर प्रथम, 45 से 60 वर्ष महिला कर्मी में एस प्रसाद और पुरुष वर्ग में सुरेश प्रसाद प्रथम, 45 वर्ष की महिला कर्मियों में संध्या कुशवाहा और पुरुष कर्मियों में जीरो ¨सह प्रथम रहे। कक्षा 6 तक के छात्र ग्रुप में राहुल चौधरी, लड़कियों में तमालिका कुमारी विजयी रही। गो एज यू लाइक में बीआरएस के यश कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया। सभी को सीईओ अनिर्वान दास गुप्ता, ईडी एस श्रीकांत, ईडी प्रभार व जीएम केवीआर राजू, सहित अन्य ने पुरस्कार प्रदान किया।