Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली निकालकर किसान बिल का किया विरोध

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2020 07:37 PM (IST)

    बर्नपुर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सोमवार को बर्नपुर में किसान बिल के विरोध ...और पढ़ें

    Hero Image
    रैली निकालकर किसान बिल का किया विरोध

    बर्नपुर: बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सोमवार को बर्नपुर में किसान बिल के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई। रैली निकालकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया गया। बर्नपुर गुरुद्वारा से आरंभ हुई रैली त्रिवेणी मोड़, स्टेशन रोड, बारी मैदान, बस स्टैंड होते हुए वापस गुरुद्वारा में ही आकर समाप्त हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली के दौरान बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार की ओर से लाए गए काला कानून कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के किसान आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए आज तिरंगा के नीचे हिदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई मिलकर इस काले कानून को रद करने की मांग कर रहे हैं। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। मौके पर गुरुद्वारा के प्रधान मनमोहन सिंह वाधवा, सचिव सुरेन्द्र सिंह, गुरुमुख नेहाल सिंह, परम सिंह, रहमतनगर से अहमदुल्ला खान, नया बस्ती से नेहाल खान, बर्नपुर टाउन से एसएम हसन सहित आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।