सिख समुदाय की प्रतियोगिता में दुर्गापुर की प्रीतम कौर बनीं विजेता
जागरण संवाददाता दुर्गापुर गुरुमत ज्ञान सेवा सोसाइटी रांची द्वारा आओ बनिए गुरसिख प्यारा टीवी

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : गुरुमत ज्ञान सेवा सोसाइटी रांची द्वारा आओ बनिए गुरसिख प्यारा टीवी क्विज शो में दुर्गापुर शहर के बेनाचिति निवासी प्रीतम कौर टाइटल विजेता बनी। जबकि दूसरे स्थान पर धनबाद की रविदर कौर रही। जिसका प्रसारण चरदीकला टाइम टीवी पर भी हो रहा है। जिससे दुर्गापुर सिख समुदाय के लोगों में खुशी है एवं उन्हें बधाई दी है। क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से सिख समुदाय के लोगों को सिख इतिहास, सिखों की उपलब्धियों, गुरबाणी आदि के बारे में जागरूक किया जाता है। विजेता बनने पर प्रीतम कौर ने बताया कि उन्हें कीर्तन सुनना बेहद पसंद है। सिख धर्म के प्रचार प्रसार को सोसाइटी द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। कोरोना महामारी में आनलाइन रूप से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आओ बनिए गुर सिख प्यारा टीम की सेलेक्शन टीम कोआर्डिनेटर चरणजीत कौर ने कहा कि हमारे धर्म को बढ़ावा देने एवं उसकी जानकारी सिखों में साझा करने के लिए दी जाती है। जो युवा है एवं जो नई उपलब्धि हासिल कर रहे है, उनकी जानकारी देने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। चयन के लिए कई टेस्ट अलग-अलग शहरों में होता है, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले को फाइनल में हिस्सा लेने का मौका रहता है। कोरोना के कारण आनलाइन टेस्ट हुआ एवं रिकार्डिंग हुई। इसका प्रचार पूरे विश्व के 110 देशों में होता है। सोसाइटी से लोगों को जोड़ने की कोशिश हो रही है। वहीं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्द्धमान से निरसा, कुमारडुबी के चेयरमैन जगदीश सिंह सिधू समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रीतम कौर, रविदर कौर की उपलब्धि की सराहना की। गुरमत ज्ञान सेवा सोसाइटी ने भी बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।