Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नेपालीपाड़ा हिदी हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा की तैयारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 06:05 PM (IST)

    दुर्गापुर कोरोना संक्रमण के कारण मार्च के मध्य से ही स्कूल कॉलेज सब कुछ बंद है। देखते

    नेपालीपाड़ा हिदी हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा की तैयारी

    दुर्गापुर : कोरोना संक्रमण के कारण मार्च के मध्य से ही स्कूल, कॉलेज सब कुछ बंद है। देखते-देखते आठ माह बीत गया। अब स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का समय भी आ गया है। ऐसे समय में वार्षिक परीक्षा के लिए दुर्गापुर के नेपालीपाड़ा हिदी हाई स्कूल ने पहल की है। स्कूल ने घर पर परीक्षा अभियान के तहत पूरी परीक्षा की योजना बनाई है। जिसके लिए शनिवार से छात्र के स्वजनों को प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया। स्कूल द्वारा परीक्षा की घोषणा से अभिभावकों में भी खुशी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को स्कूल में प्रश्नपत्र लेने पहुंचे चंदन साव ने बताया कि उनका भाई श्रवण साह कक्षा नौवीं का छात्र है। लॉकडाउन के आरंभ से ही स्कूल बंद है। परीक्षा होने की बात सुनकर वे लोग थोड़ी पढ़ाई करेंगे। महिला रंजू देवी अपने पुत्र राहुल प्रसाद के लिए प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेने आई थी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी, ट्यूशन भी जारी था। परीक्षा होगी या नहीं इसकी चिता थी। छात्रों की पढ़ाई के लिए परीक्षा भी जरूरी है। ऐसे में स्कूल का निर्णय अच्छा है। भगवान दास, बंटी ठाकुर जैसे अभिभावकों ने भी स्कूल के पहल की सराहना की।

    ---------------------

    23 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा : विद्यालय में 23 नवंबर से परीक्षा शुरू होगी। जो तीन दिसंबर तक चलेगी। कक्षा पांचवीं की परीक्षा 28 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। पांचवीं की उत्तर पुस्तिका जमा की तिथि एक दिसंबर है। उसी तरह छठवीं, सातवीं, आठवीं व नौवीं की उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि चार दिसंबर है। इस बार कक्षा पांचवीं में 250, छठवीं में 582, सातवीं में 585, आठवीं में 446, नौवीं में 668 छात्र हैं, जो परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

    ----------------------

    शिक्षक की भूमिका निभाएंगे स्वजन : कक्षा पांचवीं से नौवीं स्कूल में परीक्षा हो रही है। अब तक स्कूलों में परीक्षा होती थी। जहां शिक्षक परीक्षा में निगरानी करते थे, लेकिन इस बार घर में परीक्षा होने के कारण अभिभावकों व स्वजनों को ही निगरानी करनी होगी, ताकि छात्र बेहतर ढंग से परीक्षा देंगे। प्राचार्य डॉ. कलिमुल हक ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी, अब परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अभिभावकों को मुख्य भूमिका निभानी होगी। हम लोग छात्रों के घर जाकर व वीडियो कॉलिग से कुछ छात्रों की निगरानी करेंगे।