Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंटिग में दिखी मानवता की झलक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 06:40 PM (IST)

    जागरण संवाददाता दुर्गापुर सीआइएसएफ दुर्गापुर इस्पात संयंत्र यूनिट के महिलाओं के संगठन सं

    Hero Image
    पेंटिग में दिखी मानवता की झलक

    जागरण संवाददाता, दुर्गापुर :

    सीआइएसएफ दुर्गापुर इस्पात संयंत्र यूनिट के महिलाओं के संगठन संरक्षिका की ओर से इस्पातनगरी के ए-जोन स्टील क्लब में तीन दिवसीय पेंटिग प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें मानवता को दर्शाया गया। जिसके उदघाटन में डीआइजी शरद कुमार अग्रवाल, डीएसपी के कार्यपालक निदेशक बीपी सिंह, आर मुनिराजू, पी सुब्बाराज, विधान भंडारी, ईसीएल शीतलपुर के कमांडेंट तुषार शखारे, डिप्टी कमांडेंट शक्तिपाल सिंह आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रशमी अग्रवाल ने कहा कि पेंटिग काफी समय से करते आ रही हूं। सात-आठ का पेंटिग सेल भी मैंने किया है। खुद को सुकुन देना एवं जो देखने आए, उन्हें भी सुकुन मिले, इस कारण यह प्रदर्शनी लगाई गई। तीन-चार साल में 70 पेंटिग तैयार की है, उसकी प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में मानवता को दर्शाया गया है, ताकि लोग एक-दूसरे की मदद करें। हर व्यक्ति को मानवता की भावना होनी चाहिए, जरूरत मंद लोगों को मदद करनी चाहिए। लोगों में पेंटिग के प्रति रूझान बढ़े इस उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक यह पेंटिग प्रदर्शनी चलेगी।