Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसनसोल में टीएमसी प्रत्‍याशी शत्रुध्‍न सिन्‍हा बोले- जनता की आवाज दिल्ली तक बुलंद करने आया हूं

    आसनसोल लोकसभा उप चुनाव को लेकर बर्नपुर संप्रीति हाल में टीएमसी की ओर से मंगलवार को कर्मी सभा का आयोजन किया गया। इसमें टीएमसी प्रत्‍याशी बिहारी बाबू शत्रुध्‍न सिन्‍हा ने कहा कि अगर वह आउट साइडर है तो बनारस काशी से लड़ने वाले माननीय प्रधानमंत्री क्या इनसाइडर है।

    By Manoj Kumar BhagatEdited By: Updated: Tue, 22 Mar 2022 06:26 PM (IST)
    Hero Image
    आसनसोल कर्मी सभा को संबोधित करते टीएमसी प्रत्‍याशी शत्रुध्‍न सिन्‍हा। जागरण फोटो।

     बर्नपुर (आसनसोल), संवाद सहयोगी। आसनसोल लोकसभा उप चुनाव को लेकर बर्नपुर संप्रीति हाल में टीएमसी की ओर से मंगलवार को कर्मी सभा का आयोजन किया गया। कर्मी सभा के दौरान आसनसोल लोकसभा के टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा ममता बनर्जी ने निमंत्रण भेजकर आदेश किया कि आसनसोल से चुनाव लड़े, आसनसोल की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए, उनकी बातों को नई दिल्ली तक पहुंचाने के लिए यहां आया हूं। आसनसोल में अन्याय के खिलाफ, न्याय की जीत होगी, नाइंसाफी के खिलाफ इंसाफ की और टीएमसी कार्यकर्ताओं की जीत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यहां सही वक्त पर, सही कारण के लिए सही लोगों के मध्य आया हूं। प्यार, अनुशासन से आपके लोगों ने मुझे खरीद लिया है। इस दौरान श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी, टीएमसी के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू, मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रुद्र, ब्लाक अध्यक्ष लखन ठाकुर, प्रबोध राय, टीएमवाइसी ब्लाक अध्यक्ष अमित सेन, उत्पल सेन, पुर्णेंदु चौधरी सहित विभिन्न वार्ड के पार्षद व स्थानीय टीएमसी नेता उपस्थित थे।

    जनता की आवाज बनने आया हूं

    कर्मी सभा के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यहां आपकी बहुत समस्याओं जैसे कोल माइंस, एफडीआइ आदि के खिलाफ कौन सामने आएगा, आवाज कौन बुलंद करेगा। हमारे कांग्रेस के मित्र तो आएंगे नहीं क्योंकि उन्होंने ही तो यह किया था। सत्ता धारी पार्टी भाजपा के मित्र तो करेंगे नहीं, उन्होंने तो 100 प्रतिशत एफडीआइ कर दिया। कितने लोग बेरोजगार हो गए, कितने की नौकरी गयी। केंद्र सरकार ने रेलवे, सेल सबको बेचने का संकल्प ले लिया है। इस घड़ी में सामने कौन आएगा, आपकी आवाज को बुलंद करने के लिए टीएमसीआएगी। यहां टीएमसी के जन प्रतिनिधि, बंगाली और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा आएंगे।

    बाहरी बताकर किया जा रहा दुष्प्रचार 

    शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे है कि मैं बाहरी हूं। आज मुझे बाहरी कहा जा रहा है, इस प्रकार दुष्प्रचार करना ठीक नही है। जो जमीन से उठ कर बिना किसी फादर और गाॅडफादर के संघर्ष कर नामचीन कलाकार बना, जैसे ममता दीदी ने संघर्ष कर आज इस मुकाम को हासिल किया। समाज हित के लिए वह राजनीति में गए। फिल्म उद्योग से उठकर पहली बार केंद्रीय मंत्री बने और बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक प्रांत के लोगों की सेवा करने की कोशिश की। कभी भी आपलोगों ने नहीं सुना होगा कि मुझ पर कोई आरोप लगे हो। आज मुझे आउटसाइडर बताया जा रहा है। बंगाली संस्कृतिक, बंगाली खानपान, पहनावा, बांग्ला फिल्म में काम करने के बाद अगर वह आउट साइडर है तो बनारस काशी से लड़ने वाले माननीय प्रधानमंत्री क्या इनसाइडर है। इससे पहले स्वर्गीय सुषमा स्वराज बेलारी से चुनाव लड़ी थी, स्वर्गीय जार्ज फर्नांडीज बिहार के मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की। इससे पहले भी कई नेता दूसरे प्रदेश से चुनाव लड़े थे। हम सब भारत मां की संतान है, इसमें कोई भेद-भाव नहीं होना चाहिए।