Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसनसोल पहुंचने पर मंत्री मलय घटक का किया गया भव्य स्वागत

    आसनसोल आसनसोल उत्तर विधानसभा सीट के विधायक मलय घटक के राज्य सरकार में लगातार तीसरी

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 11 May 2021 11:15 PM (IST)
    Hero Image
    आसनसोल पहुंचने पर मंत्री मलय घटक का किया गया भव्य स्वागत

    आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा सीट के विधायक मलय घटक के राज्य सरकार में लगातार तीसरी बार कैबिनेट बनने के बाद मंगलवार को आसनसोल लौटने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जीटी रोड पर काली पहाड़ी मोड़ से लेकर बीएनआर मोड़ तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। कालीपहाड़ी मोड़ से युवा कार्यकर्ता बाइक रैली कर उन्हें अगवानी करते हुए लेकर शहर में प्रवेश किया। उषाग्राम में युवा नेता चंकी सिंह, आशीष पटेल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। आसनसोल बाजार में बाजार कमेटी एवं युवा टीएमसी जिला नेता पिन्टू गुप्ता के नेतृत्व में मंत्री का स्वागत किया गया। इस मौके पर अमित छाबड़ा, आकाश सिंह, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, मनोज शर्मा, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद सोगैर आलम आदि उपस्थित थे। वहीं घांटी गली मोड़ के पास वार्ड संख्या 44 के नागरिकवृंद एवं स्वास्तिक सेवा समिति आसनसोल की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान गोविद शर्मा, मुकेश शर्मा, आनन्द पारीक, रोशन शर्मा, बिमल जालान, रिकू साव, रिप्पी वर्मा, मधुमिता दास, मो. परवेज, संतोष केजरीवाल, जीतू सिंह, सुदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे। बस्तीन बाजार मोड़, गिरजा मोड़ में भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंत्री ने अपर चेलीडांगा में स्व. देवाशीष घटक की प्रतिमा पर माल्यदान किया। उसके बाद बीएनआर मोड़ पर अभिजीत घटक के नेतृत्व में मंत्री को सम्मानित किया गया। मंत्री की पत्नी सुदेष्णा घटक ने भी सम्मानित किया। यहां महिलाओं ने शंख बजाकर स्वागत किया। मौके पर ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, मुकेश झा, भानू बोस, पिन्टू कर्मकार, संटू कर्मकार आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेनाचिति : मंत्री मलय घटक का मंगलवार को कोलकाता से आसनसोल जाने के क्रम में पानागढ़ में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने स्वागत व सम्मानित किया। जहां तृणमूल कांग्रेस नेता पल्लब बनर्जी, बैशाखी बनर्जी समेत कई लोग मौजूद थे। वहीं दुर्गापुर में एडीडीए के समक्ष भी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया। पल्लब नाग ने कहा कि मलय दा हमलोगों के लिए अभिभावक है। उन्हें फिर से जिम्मेदारी मिली है, वे जिले के विकास के लिए काम करेंगे।