Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के सभी वार्डो से तृणमूल प्रार्थी विजयी होंगे : मंत्री

    जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के कुल 106 वार्ड में खड़े सभी तृणमूल प्रार्थी

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 03 Jan 2022 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    नगर निगम के सभी वार्डो से तृणमूल प्रार्थी विजयी होंगे : मंत्री

    जागरण संवाददाता, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के कुल 106 वार्ड में खड़े सभी तृणमूल प्रार्थी विजयी होंगे, तृणमूल छोड़कर निर्दलीय खड़े हुए लोग पार्टी का हिस्सा नहीं। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन नामांकन स्थल से निकलने के दौरान राज्य के कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से तृणमूल के सभी प्रार्थी विजयी होंगे। विरोधी किसी भी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। जनता जानती है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में शहर से लेकर गांव तक का विकास हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के विभिन्न वार्डों के तृणमूल समर्थक द्वारा निर्दलीय प्रार्थी बनकर खड़े होने पर मंत्री ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर पार्टी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार बनकर खड़े है, वे पार्टी का हिस्सा नहीं है। पार्टी के अनुशासन के खिलाफ खड़े होने वालों को दल बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान तृकां जिलाध्यक्ष विधान उपाध्याय, कैप्टन दा आदि लोग उपस्थित थे।