जय बांग्ला, जय जोहार का पेंशन मिलने से गरीबों में खुशी
बेनाचिति राज्य सरकार के जय बांग्ला जय जोहार योजना के तहत गरीब पिछड़ी जाति एवं आदिवासी
बेनाचिति : राज्य सरकार के जय बांग्ला, जय जोहार योजना के तहत गरीब पिछड़ी जाति एवं आदिवासी लोगों को पेंशन व भत्ता दिया जा रहा है, जिससे लोगों में खुशी है। योजना का लाभ मिलनेवाले इलाके के लोगों को रविवार को 14 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में बुलाया गया था। ताकि लोगों से जानकारी ली जा सके, कीन्हें पेंशन मिला है और किसे अब तक पेंशन नहीं मिल पाया है। जिसमें अधिकांश लोगों को पेंशन मिल चुका है। पार्षद राखी तिवारी ने कहा कि 60 लोगों का नाम महकमा शासक के पास उक्त योजना के लिए भेजा गया था। जिसमें 50 लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है। केवल दस लोग अब तक वंचित हैं। जिनके बैंक खाते में रुपया नहीं आया है। उसकी भी जानकारी ली जा रही है, ताकि जल्द से जल्द रुपया उनके खाते में आ जाए। कभी-कभी 2-3 माह का पेंशन एक साथ खाते में आता है, यह जानकारी भी लोगों को दी गई, ताकि वे परेशान न हो। कोई समस्या होने पर हमलोगों को जानकारी दें। मंगल रूईदास ने बताया कि कोरोना महामारी में बहुत ही संकट से हमलोग गुजर रहें है। इस बीच तीन हजार रुपया पेंशन मिला, जिससे राहत मिली है। नमिता वाद्यकर ने बताया कि इस कोरोना महामारी में परिवार के लोगों की नौकरी चली गई थी, परिवार चलाना मुश्किल हो गया था। योजना का लाभ मिलने से खुशी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।