बर्नपुर इस्को स्टील प्लांट में जोरदार धमाके के साथ लगी आग
आसनसोल : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बर्नपुर स्थित इस्को इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेंस में जोरदार
आसनसोल : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बर्नपुर स्थित इस्को इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेंस में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई, जिससे प्लांट के गैस पाइप लाइनों में आग पकड़ लिया। इस घटना में किसी भी श्रमिकों के जख्मी होने की सूचना नहीं है। प्लांट का दमकल आग को बुझाने के प्रयास में जुट गया है। वहीं प्लांट के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। इस्को प्लांट से नियमित खराब गैस को ब्लेडर भाल्ब के जरिये रोज 105 मीट की ऊंचाई से निकाला जाता है। शुक्रवार संध्या भी उस गैस को निकाला जा रहा था, तभी जोरदार धमाका के साथ आग लग गई। आग ने ब्लास्ट फर्नेस से गुजरने वाले गैस के पाइपलाइन को भी चपेट में ले लिया। इस्को प्लांट की दमकल की टीम ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। धमाके की जोरदार आवाज ने पूरे बर्नपुर शहर को थर्रा दिया। ईडी पीएंडए सीएस सिन्हा ने कहा कि ब्वायलर में गैस लीक होने से घटना हुई है, इसमें अब तक कोई जख्मी नहीं है। टीम आग बुझाने में लगी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।