Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमईआरआइ में ऑटोमेटेड एंट्री सिस्टम का उदघाटन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Oct 2020 06:11 PM (IST)

    - पर्यावरण संरक्षण को वर्षभर पौधरोपण की जरूरत - सीएमईआरआइ के निदेशक प्रो. हरीश हिर

    सीएमईआरआइ में ऑटोमेटेड एंट्री सिस्टम का उदघाटन

    - पर्यावरण संरक्षण को वर्षभर पौधरोपण की जरूरत

    - सीएमईआरआइ के निदेशक प्रो. हरीश हिरानी ने किया उदघाटन

    जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : सीएमईआरआइ द्वारा तैयार किए गए ऑटोमेटेड एंट्री सिस्टम का उदघाटन शुक्रवार को किया गया। वहीं पौधारोपण भी किया गया। जहां निदेशक प्रो. डॉ. हरीश हिरानी, संस्थान के प्रशासक जयशंकर सरण समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। सीएमईआरआइ कॉलोनी आवासीय क्षेत्र में ऑटोमेटेड मैनेजमेंट सिस्टम को शुरू किया गया है। प्रो. हरीश हिरानी ने कहा कि स्वचालित प्रवेश प्रबंधन प्रणाली आवासीय कॉलोनी के सीमावर्ती सुरक्षा गार्डों के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा कवच प्रदान करेगी और सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकॉल के रखरखाव के संचालन में आसानी होगी। यह गेट वाहन मूवमेंट सेंसर के आधार पर कार्य करेगा। आपात स्थिति में मैनुअल भी संचालन हो सकेगा। इससे सुरक्षा गार्ड संपर्क रहित तरीके से वाहनों की आवाजाही की निगरानी करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता पर जोर दिया था। पर्यावरण को स्वच्छ रखना है तो वर्षभर पौधरोपण करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner