सेल कुल्टी कारखाना का होगा कायाकल्प, पांच हजार करोड़ का होगा निवेश
जागरण संवाददाता कुल्टी पूरी दुनिया में कोरोना की कहर से आर्थिक मंदी के दौर में कुल्ट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कुल्टी : पूरी दुनिया में कोरोना की कहर से आर्थिक मंदी के दौर में कुल्टी की दम तोड़ रही आयरन एंड स्टील प्लांट सेल ग्रोथ वर्क्स लंबे अरसे के बाद स्टील इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में नई छलांग लगाने को तैयार है। यहां सेल कुल्टी कारखाना के आधुनिकीकरण के लिए दो फेज में लगभग पांच हजार करोड़ निवेश की योजना है। कुल्टी की विकास गाथा को नया रूप देने से पूर्व सेल के अनुभवी अधिकारी सुभाष कुमार दास को कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में पदस्थापित किया गया है। कुल्टी स्थित सेल ग्रोथ वर्क्स के नए ईडी के रूप में पदभार संभालने के बाद सुभाष कुमार दास ने सोमवार को कुल्टी कारखाना का निरीक्षण कर सेल ग्रोथ वर्क्स प्रबंधन के साथ बैठक कर कुल्टी कारखाना के वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली।
कुल्टी अतिथि गृह में सोमवार को सुभाष कुमार दास ने जागरण से बात करते हुए कहा कि कुल्टी का आनेवाला भविष्य काफी उज्ज्वल होगा, जहां लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के साथ कुल्टी के कायाकल्प की पूरी संभावना है। भारत में स्टील इंडस्ट्रीज के विकास के साथ कुल्टी में बड़े स्तर पर विकास की योजना है। जहां वित्तीय वर्ष 2025-26 में सेल के आधुनिकीकरण के प्रथम फेज का विकास कार्य कुल्टी से आरंभ होगा। प्रथम चरण में 1.5 मिलियन टन के वार्षिक उत्पादन क्षमता वाली रोलिग मिल, रॉड बिलेट मिल, मिट्रेस पद्धति से डायरेक्ट रिडॉक्सन फर्नेस से लोहा निर्माण होगा जो प्राकृतिक गैस से पूरी तरह पर्यावरण के अनुरूप होगा। इसके अलावा प्रथम फेज में आयरन एंड स्टील के क्षेत्र में और कई योजनाएं है। वहीं दूसरे फेज में आधुनिक तरीके से वित्तीय वर्ष 2031-32 में बिलेट मिल, ब्लूमिग मिल, इलेक्ट्रिकल फर्नेस जैसे उत्पादन की योजना है। वर्तमान में कुल्टी में उत्पादन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण चार प्लांट है जिसमें नान फेरस, आइडलर, फेब्रिकेशन व स्टील फाउंड्री है। इसके अलावा आधुनिकीकरण से दो नए यूनिट के निर्माण के साथ उत्पादन क्षमता में अप्रत्याशित वृद्धि व कुल्टी का चहुमुंखी विकास निश्चित है। कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स का वर्तमान वितीय वर्ष में 90 करोड़ का उत्पादन लक्ष्य है, जिसमें 75.39 करोड़ पूरा हो गया है। ऐसे में सेल के आधुनिकीकरण में कुल्टी में निवेश होता है तो कुल्टी अपने पुराने इतिहास को पुन: दोहराएगा।
सुभाष कुमार दास का संक्षिप्त परिचय : कुल्टी स्थित सेल ग्रोथ वर्क्स के साथ विकास प्रभाग और पर्यावरण प्रबंधन प्रभाग स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के कार्यकारी निदेशक बने सुभाष कुमार दास आठ जुलाई 1987 को प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में सेल में शामिल हुए थे। अपने बीई मैकेनिकल इंजीनियरिग को पूरा करने के बाद में उन्होंने एनआईटी दुर्गापुर से एमटेक किया। दुर्गापुर स्टील प्लांट में सेवा शुरू की और कैप्टिव पावर प्लांट में विभिन्न क्षमताओं में काम किया। लाइम कैल्सीनेशन प्लांट, स्टील मेल्टिग शॉप, कोक ओवन और बाय प्रोडक्ट प्लांट, ब्लूमिग एंड बिलेट मिल और दुर्गापुर स्टील प्लांट के नगर प्रशासन और रखरखाव में भी काफी बेहतर कार्य किए। उन्होंने जिन स्थानों पर काम किया, उन सभी ने तकनीकी और प्रशासनिक दोनों क्षेत्रों में कुछ सकारात्मक बदलाव किए हैं। पर्यावरण के प्रति बढ़ती चिता को देखते हुए 2016 में उनका तबादला पर्यावरण प्रबंधन में डिवीजन ईएमडी, सेल, कोलकाता में किया गया। अब कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।