Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली की बारीकियां बताईं

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 08 Dec 2021 12:52 AM (IST)

    जागरण संवाददाता दुर्गापुर सीएमईआरआइ की ओर से नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली विषयक चार दिवसी

    Hero Image
    नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली की बारीकियां बताईं

    जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : सीएमईआरआइ की ओर से नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली विषयक चार दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन का जा रहा है। जिसमें आसनसोल कन्यापुर पालिटेक्निक संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग विभाग के 32 छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं। जिसका उदघाटन निदेशक प्रो. हरीश हिरानी ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के आरंभ में उन्होंने सीएमईआरआइ द्वारा विकसित अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों जैसे सौर चूल्हा, सौर वृक्ष, मिनी-ग्रिड सिस्टम, पायरोलिसिस, बायो-मास रूपांतरण और उपयोग, स्वचालन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं सीखने और भविष्य के लिए तैयार रहने के लिए यह कौशल विकास कार्यक्रम किया जा रहा है। तीन चरणों में छात्रों को जानकारी दी गई। आरंभ में प्रौद्योगिकी के बारे में सीखना और प्रौद्योगिकी के विकास के पीछे अंतर्निहित सामाजिक-आर्थिक प्रेरणा, दूसरा प्रौद्योगिकी के संभावित प्रभाव का विश्लेषण करना है। यह व्यक्तियों में अभिनव कौशल के व्यापक विकास में मदद करता है।

    उन्होंने कहा कि एक प्रौद्योगिकी का विकास केवल शुरुआत है। समाज भर में प्रौद्योगिकी के बारे में व्यापक जागरूकता के साथ इसका पालन किया जाना चाहिए। निरंतर विकसित होती अर्थव्यवस्था को प्रौद्योगिकी के उचित कार्यान्वयन के लिए गतिशील व्यवसाय माडल की आवश्यकता होती है। इसके माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।

    --------------

    एजेंट ने कार्य संस्कृति सुधारने पर दिया बल

    संवाद सहयोगी, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर क्षेत्र की खुट्टाडीह कोलियरी के नए एजेंट डीके सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद कार्य संस्कृति में सुधार और कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी को तत्पर है। वे कोलियरी में कोयला उत्पादन बढ़ाने पर लगातार जोर दे रहे हैं। खुट्टाडीह में कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर सभी से सहयोग की अपील करने के बाद खदान से कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। इसका असर भी देखा जा रहा है एवं कोयला उत्पादन में वृद्धि भी हो रही है। कोलियरी कार्यालय, पिट पर सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है। सातग्राम क्षेत्र के जेकेनगर कोलियरी से पदोन्नति पाकर डीजीएम बने डीके सिंह एक अनुभवी और कर्मठ अधिकारी है।