Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम ने दुर्गापुर रेल कॉलोनी का लिया जायजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2020 07:50 PM (IST)

    दुर्गापुर आसनसोल रेल मंडल के प्रबंधक सुमित सरकार ने अपनी टीम के साथ सोमवार को दुर्गापुर

    डीआरएम ने दुर्गापुर रेल कॉलोनी का लिया जायजा

    दुर्गापुर : आसनसोल रेल मंडल के प्रबंधक सुमित सरकार ने अपनी टीम के साथ सोमवार को दुर्गापुर रेलवे कॉलोनी का जायजा लिया। वहीं उन्होंने दुर्गापुर, पानागढ़, गलसी के स्टेशनों एवं रेलवे ट्रैक का भी निरीक्षण किया। जहां कई दिशा-निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशनों का दौरा करते हुए उन्होंने यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, संरक्षा और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गलसी स्टेशन स्थित स्टेशन संपर्क सड़क की स्थिति की जानकारी ली। वहीं समपार फाटक के रजिस्टर के समुचित रख-रखाव को देखा। उन्होंने पानागढ़ स्थित प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, प्लेटफार्म असिस्टेंट (पीए) कार्यालय का भी निरीक्षण किया और साथ ही पानागढ़ स्थित रेलपथ निरीक्षक प्रशिक्षण स्कूल का भी दौरा किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

    दुर्गापुर में डीआरएम ने रेलवे कॉलोनियों का निरीक्षण किया एवं लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या जानने की कोशिश की। उन्होंने नवनिर्मित महिला रेलवे सुरक्षाबल बैरक और स्टेशन सर्कुलेटिग एरिया का भी निरीक्षण किया। उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने अंडाल-बॉक्सएन डिपो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर भट्टाचार्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चित्तरंजन झा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) कौशलेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एस चक्रवर्ती, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.पालड़िया, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) अजय कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस विश्वजीत, मनीष, जीएस मोहंती, खुर्शीद अहमद, सचिन सुमन आदि मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner