Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ टीम ने किया पांडेश्वर के दो रेलवे साइडिग का किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 06:28 PM (IST)

    पांडेश्वर कोयला तस्करी में लाला के नेटवर्क व उसकी अवैध कोयला तस्करी के साम्राज्य का पता ल

    Hero Image
    सीबीआइ टीम ने किया पांडेश्वर के दो रेलवे साइडिग का किया निरीक्षण

    पांडेश्वर : कोयला तस्करी में लाला के नेटवर्क व उसकी अवैध कोयला तस्करी के साम्राज्य का पता लगाने में सीबीआइ की टीम जुटी हुई है। एक बार फिर बुधवार को सीबीआइ की टीम ने पांडेश्वर क्षेत्र में दबिश दी। जहां पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में कागजातों की जांच पड़ताल टीम ने की। इसके अलावा टीम ने डालूरबांध रेलवे साइडिग एवं साउथ सामला कोलियरी के पास पुरुषोत्तमपुर रेलवे साइडिग का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ की चार सदस्यीय टीम बुधवार को पहले क्षेत्रीय कार्यालय में गई, जहां अधिकारियों से पूछताछ कर कागजातों की जांच पड़ताल की। वहां से टीम सीआइएसएफ के पांडेश्वर कैंप प्रभारी एसके कीरो, सुरक्षा अधिकारी शशि राज आदि की उपस्थिति में रेलवे साइडिग के दौरे पर निकल गई। टीम ने डालूरबांध जाकर कोयला अनलोड होने वाले जगह का जायजा लिया। वहां तैनात सीआइएसएफ एवं विभाग सुरक्षा अधिकारी शशि राज से पूछताछ की। जब्त किए गए कोयले के कागजात भी देखा। वहां से जांच कर टीम पुरुषोत्तमपुर साइडिग में गई, जहां जांच पड़ताल की। वहां से क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंची एवं पूरी रिपोर्ट तैयार की। सीबीआइ अधिकारी ने कोयला तस्करी की शिकायत की जांच की जा रही है।

    मालूम हो कि नवंबर माह से कोयला तस्कर लाला के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई तेज की है। सीबीआइ की ओर से दर्ज एफआइआर के आधार पर मामले की जांच हो रही है। इसमें सीबीआइ को लाला की तलाश है। सीबीआइ की टीम ने ईसीएल के अधिकारियों से भी पूछताछ की है। वहीं लाला के करीबी व्यवसायियों के खिलाफ भी शिकंजा कस रही है। वहीं ईसीएल की तीन शिकायत के आधार पर अब कोयला तस्करी कांड की जांच सीबीआइ की टीम ने भी शुरू कर दी है। दो दिन पहले सीबीआइ की टीम ने पांडेश्वर क्षेत्र की दो कोलियरी इलाके में जांच की थी।