प्रतियोगिता में केक बनाकर महिलाओं ने दिखायी प्रतिभा
संवाद सहयोगी बर्नपुर बर्नपुर मिड टाउन क्लब परिसर में दिप्ती इमानुल कूक एवं केक की ओर स ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बर्नपुर : बर्नपुर मिड टाउन क्लब परिसर में दिप्ती इमानुल कूक एवं केक की ओर से आसनसोल में पहली बार केक डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें 23 महिला एवं युवतियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाया। इस प्रतियोगिता में विशेषकर शिक्षिका, छात्राएं एवं घरेलू महिलाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें से धनबाद, दुर्गापुर, रानीगंज, रूपनारायणपुर, आसनसोल और बर्नपुर की महिलाएं शामिल थी। जिसकी शुरुआत आसनसोल आयरन एवं स्टील वर्कर्स यूनियन के महासचिव हरजीत सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बर्नपुर आसनसोल में पहला मौका है, जहां इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन मिड टाउन क्लब में किया गया है। यह नई तरह की प्रतियोगिता है, इसमें भाग लेने वाले अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे। उम्मीद है कि ऐसी प्रतियोगिता का हर वर्ष आयोजन हो, इसमें क्लब पूरा सहयोग करेगा। इस दौरान दो राउंड में प्रतियोगिता हुई, पहले राउंड में 23 प्रतियोगी ने अपने अनुसार केक बनाने और सजाने की कला को प्रस्तुत किया। इसके लिए निर्धारित एक घंटा का समय रखा गया था। इसके बाद इनमें से चयनित पांच प्रतियोगी को थीम दिया गया, जिसके आधार पर उन्होंने अपनी केक को बनाया, इसमें से प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए प्रतियोगी को चयनित किया गया, बाकी दो को एक्सलेंस अवार्ड दिया गया। इस दौरान जज के रूप में नाजिश मैनन और दिप्ती इमानुल थी। इस प्रतियोगिता के दौरान इंटक यूनियन के बर्नपुर के अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, ठेकेदार यूनियन के महासचिव अजय राय, मिड टाउन क्लब के सचिव श्रीकांत शाह, कोषाध्यक्ष विवेकानंद कुमार, ओम प्रकाश सिंह, कमल बोस, बलबीर सिंह सहित आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।