Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Lok Sabha Election: जब गले मिले धुर विरोधी, BJP और TMC नेताओं का वीडियो देख हर कोई हैरान

    Bengal Lok Sabha Election 2024 बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच धुर विरोध‍ी पार्टियों के उम्‍मीदवारों की रास्‍ते चलते एक मुलाकात का वीडियो सामने आया है। भाजपा सांसद और बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार दिलीप घोष और बर्धमान-दुर्गापुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद बर्धमान में एक मतदान केंद्र पर जाते समय एक-दूसरे से गले मिले।

    By Agency Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 13 May 2024 01:03 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष और बर्धमान-दुर्गापुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद मिलते हुए।

    एएनआई, बर्धमान। बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच धुर विरोध‍ी पार्टियों के उम्‍मीदवारों की रास्‍ते चलते एक मुलाकात का वीडियो सामने आया है।

    भाजपा सांसद और बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार दिलीप घोष और बर्धमान-दुर्गापुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद बर्धमान में एक मतदान केंद्र पर जाते समय एक-दूसरे से गले मिले। 

    लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा: दिलीप

    इसके पहले बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष ने कहा कि लोग राज्य में टीएमसी के भ्रष्टाचार और अत्याचार से छुटकारा पाने के लिए तैयार हैं। यह दावा करते हुए कि बंगाल में एक भी व्यक्ति खुश नहीं है, लेकिन उन्हें पीएम मोदी पर भरोसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आम चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच सोमवार को राज्य की सात अन्य सीटों के साथ बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है।

    11 बजे तक ऐसा रहा वाेटिंग का हाल

    सोमवार को पहले चार घंटों में निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 32.78 रहा और इसी अवधि के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय को 1,088 शिकायतें प्राप्‍त हुईं। पार्टी-वार सीपीआई (एम) ने सबसे अधिक 72 शिकायतें दायर की हैं। उसके बाद कांग्रेस की 70, भाजपा की छह और तृणमूल कांग्रेस की एक शिकायत है।

    सीईओ आरिज आफताब के कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार, सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक मतदान प्रतिशत बहरामपुर में 35.53 दर्ज किया गया, इसके बाद बोलपुर में 35.22, बर्धमान-पूर्व में 33.82, राणाघाट में 33.23, कृष्णानगर में 32.59, बर्धमान-दुर्गापुर में 31.41 प्रतिशत मतदान हुआ।

    बीरभूम में 30.45 और आसनसोल में 29.99 प्रतिशत रहा। वहीं, पुलिस द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी को एक विशेष क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के बाद आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के पांडवेश्वर में तनाव बढ़ गया।