Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडाल में बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 09:29 PM (IST)

    अंडाल केंद्रीय मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो के प्रयास से सियालदह-बलिया ट्रेन का अं

    Hero Image
    अंडाल में बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

    अंडाल : केंद्रीय मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो के प्रयास से सियालदह-बलिया ट्रेन का अंडाल में ठहराव की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। बाबुल को ही अंडाल में ट्रेन को झंडी दिखाना था, लेकिन अन्य कार्यक्रम में फंसे होने के कारण वे समय पर नहीं पहुंचे। ट्रेन का समय संध्या 5.04 बजे था, जो तकरीबन 40 मिनट विलंब से अंडाल पहुंची एवं दो मिनट रूक कर फिर रवाना हो गई। हालांकि देर से पहुंचे बाबुल ने अंडाल स्टेशन भवन के सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन किया। जहां डीआरएम सुमित सरकार, एडीआरएम मुकेश कुमार मीणा, वरीय मंडल अभियंता समन्वय कौशलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। बाबुल ने कहा बंगाल की विभिन्न स्टेशनों के सुंदरीकरण का कार्य प्रगति पर है। कई रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का कार्य जारी है। अंडाल, रानीगंज एवं आसनसोल स्टेशन को सजाया जा रहा है। वर्षों से लोग सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे थे, वह भी आज से पूरी हो गई। इससे बिहार व उत्तर प्रदेश के लोगों को सुविधा होगी। मौके पर स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानकर में कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन शुरू

    जासं, दुर्गापुर : बुदबुद इलाके के लोग काफी समय से मानकर रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन चालू करने की मांग कर रहे थे, जो गुरुवार से शुरू हो गया। ब‌र्द्धमान-दुर्गापुर के सांसद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर का उद्घाटन किया। वहीं उच्च श्रेणी का प्रतीक्षालय का भी उद्घाटन किया गया। इलाके के लोगों ने स्टेशन पर कुछ लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव की मांग की, जिसे सांसद ने पूरा करने का भी आश्वासन दिया। इलाके के लोगों ने काफी दिनों से रिजर्वेशन काउंटर की मांग की थी, रेलवे अधिकारियों को पत्र भी दिया था।