Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिवासियों ने नहीं छीना जाए जंगल व जमीन का अधिकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Aug 2018 08:11 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, बर्नपुर : अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर ऑल इंडिया आदिवासी कोíडनेशन कमेटी

    Hero Image
    आदिवासियों ने नहीं छीना जाए जंगल व जमीन का अधिकार

    संवाद सहयोगी, बर्नपुर : अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर ऑल इंडिया आदिवासी कोíडनेशन कमेटी के बैनर तले गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा व अस्त्र के साथ आसनसोल बीएनआर से जुलूस निकाला। इसके पश्चात बर्नपुर संप्रीति भवन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आदिवासी अधिकार के ऊपर सेमिनार के साथ-साथ आदिवासी समाज के मेधावी एवं अन्य को पुरस्कृत किया गया। जुलूस में आदिवासी कोड़ा कल्याण समिति और माजी मपाजी मांडवा संगठन का भी योगदान रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्नपुर संप्रीति भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन वर्ष 1942 में आज ही के दिन हुआ था। आज ही अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस भी है। इस दिन हम सब को संकल्प लेना होगा कि छात्राएं और महिलाएं इस राज्य में शिक्षा की ज्योति जलाकर राज्य को और प्रकाशमय बनाएं। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता का विरोध करना आदिवासियों ने ही सिखाया है। आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में चारों ओर विकास कार्य हो रहा है।

    आदिवासी कोíडनेशन कमेटी के सचिव मोती लाल सोरेन ने कहा कि एनआरसी मुद्दा देश को विभाजन करने का है। उन्होंने कहाकि हमलोगों की सरकार से मांग है कि माजी सिस्टम में प्रशासन का हस्तक्षेप नहीं किया जाए और इसे सरकारी स्वीकृति दी जाए। जल, जंगल तथा जमीन के अधिकार को आदिवासियों से न छीना जाए। इस दौरान मेधावी 200 आदिवासी विद्याíथयों तथा 14 कलाकारों को सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम में एमआइसी अभिजीत घटक, श्याम सोरेन, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद जाफर अली खान, प्रबोध राय, विषम परगना के नेता नित्यानंद हेम्ब्रम, तन कृष्णा मुर्मू, केएनयू के प्रोफेसर दीपक मोदी, संचालक हीरालाल सोरेन, विश्वनाथ कोड़ा, ईश्वर कोड़ा, रुपोय हेमब्रम, जिला परिषद सदस्य पूजा मांडी, रुपेष यादव, कोíडनेशन कमेटी के उपाध्यक्ष सुकुल हेमब्रम, सुभाषपल्ली स्कूल के प्राचार्या सुब्रत राय, सुरजमनी सोरेन सहित अन्य मौजूद थे।

    सांकतोड़िया : अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर आसनसोल नगर निगम के 105 नंबर वार्ड के डिसरगढ़ किलबर्न मोड़ पर गुरुवार को सिद्धू कान्हू की प्रतिमा का नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने उद्घाटन किया। मौके पर नगर निगम के एमआइसी (अल्पसंख्यक सेल) मीर हाशिम, एमआइसी (जल) पूर्णशशि राय, पूर्व नपा अध्यक्ष विमान आचार्य, पूर्व पार्षद अशोक पाल, पार्षद इंद्राणी आचार्य, पार्षद अभिजीत आचार्य आदि उपस्थित थे। मेयर श्री तिवारी ने कहाकि आदिवासी बचपन से हमारे साथ हैं और हमारे परिवार की तरह हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति से बहुत कुछ बातें सीखने योग्य हैं। आदिवासी समाज के जिन वृद्ध लोगों को वृद्धा भत्ता नही मिल रहा है, उन्हें

    नगर निगम के कोष से भत्ता दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। डिसरगढ़ इलाके में आलचिकी भाषा का स्कूल खोले जाने के लिए स्थानीय पार्षद की मांग पर सरकार के पास भेजा गया है।